×

छात्र हत्याकांड पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, कहा- प्रदेश में जंगलराज

aman
By aman
Published on: 13 Feb 2018 3:48 AM GMT
छात्र हत्याकांड पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, कहा- प्रदेश में जंगलराज
X
akhilesh yadav, targets, yogi govt, llb student killings

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलाहाबाद में दलित छात्र की हत्या को बेहद दुखद बताया है। उन्होंने कहा, कि उत्तर प्रदेश इस समय अपराधियों के हवाले है। जहां एक ओर अपराधी बेखौफ हत्याएं कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस गुजरात की तर्ज पर एनकाउंटर की आड़ में निर्दोषों को ठिकाने लगाने में जुटी है।'

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'बीजेपी सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है।'

मृतक के परिजनों को मिले 50 लाख मुआवजा

अखिलेश ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा, कि 'इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एलएलबी के छात्र दिलीप सरोज की दबंगों द्वारा बेरहमी से कूच-कूच कर पीटने से मौत की घटना इस बात का प्रमाण है कि सरकार की कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मृतक छात्र के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाए।'

जिम्मेदारी से नहीं बच सकती सरकार

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा, सरकार को दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। प्रदेश में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का काम बीजेपी सरकार का है। मुख्यमंत्री अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। उत्तर प्रदेश की सरकार को जनता को जवाब देना पड़ेगा।'

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story