×

आम आदमी पर भारी पड़ रहा अखिलेश का ड्रीम, दहशत में हैं लोग

Newstrack
Published on: 3 Aug 2016 10:48 AM IST
आम आदमी पर भारी पड़ रहा अखिलेश का ड्रीम, दहशत में हैं लोग
X

आगरा: यूपी के सीएम अखिलेश यादव के स्वप्निल ताजगंज प्रोजेक्ट से लोगों के आशियाने ढहने के कगार पर हैं। दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल के आस पास का नजारा बदलने के लिए सीएम ने ताजगंज प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। लेकिन सीएम के इस प्रोजेक्ट से लोगों की जिंदगी बेहाल हो गई है। सड़क ऊंची होने और उससे जुड़ी गलियां नीची रह जाने से जलभराव ने लोगों की नींद उड़ा दी है। आधा दर्जन लोगों के मकानों में दरारें आ गई हैं। इससे लोग डरे हुए हैं। घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें... CM अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘ताजगंज’ में बालश्रम,अफसर चुप

-ताजगंज प्रोजेक्ट में 197 करोड़ रुपए से ताज के समीप सुंदरीकरण और पर्यटकों के लिए सुविधाएं जुटाने का काम किया जा रहा है।

-ताजगंज में मेन रोड पर रेड सैंड स्टोन डाले जाने की वजह से रोड करीब एक फुट तक ऊंची हो गई है।

-वहीं उससे जुड़ी गलियां नीची रह गई हैं। इससे जरा सी बारिश होते ही जलभराव हो रहा है। गुरुद्वारे वाली गली में तो इससे लोगों की जान पर बन आई है।

-यहां जलभराव होने से दो जगह पानी का रिसाव होने से गली धंस गई है। इससे रिसे पानी ने लोगों के मकानों में दरारें ला दी हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story