TRENDING TAGS :
UP Politics: 'सिर्फ चुनाव के समय भाजपा के लिए पिछड़े-दलित हिंदू हैं', अखिलेश यादव का ट्वीट
UP Politics: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक ट्वीट किया। उन्होंने बीजेपी पर पिछड़े और दलित के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगाया। उन्होंने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरा है।
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पिछड़े और दलित राजनीति पर अब खुलकर खेल रहे हैं। अखिलेश ने गुरुवार (02 फ़रवरी) को एक ट्वीट कर इस मसले पर केंद्र और राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, 'सिर्फ चुनाव के समय में भाजपा के लिए पिछड़े और दलित हिंदू हैं। बाकी दिनों में समाज के इस तबके का ख्याल भी बीजेपी को नहीं रहता।'
सपा अध्यक्ष ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'पिछड़े-दलित भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट के पैमाने पर हिंदू हैं या कहें चुनाव के समय में भाजपा के लिए पिछड़े-दलित हिंदू हैं पर उसके बाद अपना हक़ माँगने पर भाजपा के लिए पिछड़े-दलित केवल शून्याकार बिंदु हैं। जिनको भाजपा सरकार गिनने तक को तैयार नहीं, उनकी भलाई के बारे में वो क्या सोचेगी।'
ये भी पढ़ें ...UP Politics: अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला कहा- देश की अर्थव्यवस्था पर चंद पूंजीपतियों का कब्जा
रामचरितमानस विवाद के बीच ये ट्वीट
गौरतलब है कि, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ये बयान ऐसे समय आया है जब उन्हीं की पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों रामचरितमानस पर अपने विवादित बोल की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी के बाद बयानबाजी जारी है। विवादों के बीच ही सपा नेता स्वामी प्रसाद को अब राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। जिसके बाद बीजेपी सहित तमाम विरोधी दल समाजवादी पार्टी के इस फैसले पर आपत्ति जता चुके हैं। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव विवाद बढ़ने के बाद लगातार खुलकर बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।
'मैं मंदिर गया तो RSS-BJP के गुंडे आ गए'
अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कहा था 'भगवान राम और रामचरितमानस के खिलाफ कोई नहीं है। मैं मंदिर गया तो आरएसएस-बीजेपी के गुंडे आ गए। हमें पता होता बीजेपी गुंडे भेजने वाली है तो हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ आते। काला झंडा जब समाजवादी दिखाते हैं तो उन्हें एक साल के लिए जेल भेजा जाता है।'
ये भी पढ़ें...अखिलेश यादव को नहीं मिली मुरादाबाद में विमान उतारने की अनुमति, सपा ने बताया निंदनीय
आगामी चुनावों में हार रही बीजेपी
सपा प्रमुख ने कहा, 'बीजेपी आगामी चुनावों में हार रही है। इस बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी क्लीन बोल्ड होने जा रही है। बीजेपी वाले बताएं उन्होंने क्या काम किया है? सांड तक तो हटा नहीं पा रहे। आज भी लोग मर रहे हैं। बीजेपी वालों ने लखनऊ में तालाबों की जमीनों पर कब्जे कर लिए हैं।'