TRENDING TAGS :
धरे गए AKTU से निलंबित कुलसचिव, फर्जी पास से जा रहे थे सचिवालय
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से निलंबित पूर्व कुलसचिव यूएस तोमर एक बार फिर से विवादों में हैं।
लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से निलंबित पूर्व कुलसचिव यूएस तोमर एक बार फिर से विवादों में हैं। तोमर दूसरे वाहन का पास लगाकर सचिवालय में घुसने पर पकड़ किए गए। हालांकि, माफी मांगने और दोबारा ऐसी गलती ना करने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
दरअसल, यूएस तोमर बुधवार (19 जुलाई) को सचिवालय के गेट नंबर 7 से से प्रवेश कर रहे थे। वह जिस वाहन में थे उसका नंबर यूपी-32 डीएम 7271 था। जबकि वाहन पर लगे पास में यूपी32-जीएम 8794 लिखा था।
यह भी पढ़ें .... UP विधानसभा में विस्फोटक: पुलिस मैनुअल ने खोली सरकार की पोल, FSL आगरा की रिपोर्ट ही मान्य
सचिवालय सुरक्षा दल के कर्मी उमेश चंद्र ने जब तोमर को गेट पर रोक कर पास मांगा तो वह गेट पर तैनात कर्मियों से अभद्रता करने लगे और उसी पास के साथ भीतर जाने की कोशिश करने लगे।
सचिवालय सुरक्षा कर्मी द्वारा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से किए जाने के बाद तोमर ठीले पड़े। यहां तक कि उनके द्वारा जब लिखित रूप से मांफी मांगी गई तभी सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें छोड़ा।
आरआई सुरक्षा सुनील त्रिपाठी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी मुख्य सुरक्षा अधिकारी को दी है। इसमें बताया गया है कि यूएस तोमर पास संख्या 0483 जो यूपी 32 जीएम 8794 के लिए जारी किया गया था, को गाड़ी संख्या यूपी 32 डीएम 7271 पर लगाकर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें .... मोदी-योगी पर बरसे आजम, कहा- विस्फोटक मिला भी तो विपक्ष के नेता की कुर्सी के नीचे
अवैध रूप से इस्तेमाल करने के कारण पास जब्त कर लिया गया है और इसे निरस्त करने के लिए सचिवालय प्रशासन को भेजा गया है।