TRENDING TAGS :
AKTU बनेगी यूपी की पहली डिजिटल युनिवर्सिटी, RELIANCE JIO देगी वाई-फाई कनेक्शन
लखनऊ: AKTU यूपी की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी बनने जा रही है। मूल्यांकन प्रक्रिया को युनिवेर्सिटी पहले ही डिजिटल प्रारूप दे चुका है। अब मूल्यांकन के अलावा छात्र-छात्राओं संबंधी शिकायतों के निस्तारण से लेकर स्टूडेंट को इंटरनेट संबंधी सुविधा प्रदान करने के लिए हाई स्पीड वाई फाई विश्वविद्यालय प्रदान करने जा रहा है।
लखनऊ: यूपी की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी बनने जा रही है। मूल्यांकन प्रक्रिया को युनिवेर्सिटी पहले ही डिजिटल प्रारूप दे चुका है। अब मूल्यांकन के अलावा छात्र-छात्राओं संबंधी शिकायतों के निस्तारण से लेकर स्टूडेंट को इंटरनेट संबंधी सुविधा प्रदान करने के लिए हाई स्पीड वाई फाई विश्वविद्यालय प्रदान करने जा रहा है।
3 महीने में लग जाएगा सेटअप
AKTU के वाईस चांसलर प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि युनिवेर्सिटी का जानकीपुरम विस्तार में न्यू कैंपस बन कर तैयार है। इस कैंपस के लिए रिलायंस जियो से मंगलवार को एक करार हुआ है। इसके चलते जियो कैंपस में वाई फाई सेटअप लगाने जा रहा है। करार के अनुसार रिलायंस जियो निःशुल्क रूप से अपना सेटअप न्यू कैंपस में लगाएगा, इसके बाद एक साल तक यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्ध कराए गए यूजर डेटाबेस को मुफ्त वाई फाई सुविधा देगा। ये सेटअप लगने में 3 महीने का समय लगेगा।
न्यू कैंपस में रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा
AKTU के रजिस्ट्रार पवन गंगवार ने बताया कि यूनिवर्सिटी के न्यू कैंपस में रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा। टेक्नोलॉजी का भरपूर प्रयोग किया जायेगा। न्यू कैंपस में जहाँ एक ओर स्टूडेट्स को फ्री वाई फाई मिलेगा, वही दूसरी ओर गूगल अपनी रिसर्च लैब भी स्थापित करेगा। इससे स्टूडेंट्स को इनोवेशन के साथ अध्ययन करने के भरपूर अवसर मिलेंगे।इसके अलावा न्यू कैंपस में स्किल डेवलोपमेंट को भी बढ़ावा दिया जाएगा।