×

भाजपा द्वारा आयोजित पासी सम्मेलन में बंटवाई गयी शराब

सबसे बड़ी बात यह रही कि बड़े बूढ़ों के साथ बच्चों को भी शराब बांट दी गई और जहां पर यह सम्मेलन हो रहा था वह जगह कोई और नहीं बल्कि शहर का प्रतिष्ठित मंदिर श्रवण देवी का स्थान था जिसे लेकर पूरे शहर में चर्चा हो रही है।

Shivakant Shukla
Published on: 7 Jan 2019 5:49 PM IST
भाजपा द्वारा आयोजित पासी सम्मेलन में बंटवाई गयी शराब
X

हरदोई: लोकसभा चुनाव में दलितों को लुभाने के लिए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने हरदोई में पासी सम्मेलन का आयोजन किया इस सम्मेलन में बच्चों से लेकर बड़ों तक की भीड़ जमा हुई सम्मेलन खत्म होने के बाद सभी लोगों को खाने के जो पैकेट दिये गए उनमे शराब के क्वार्टर भी दिए गए।

सबसे बड़ी बात यह रही कि बड़े बूढ़ों के साथ बच्चों को भी शराब बांट दी गई और जहां पर यह सम्मेलन हो रहा था वह जगह कोई और नहीं बल्कि शहर का प्रतिष्ठित मंदिर श्रवण देवी का स्थान था जिसे लेकर पूरे शहर में चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें— कठवांमोड़ कांड के मुख्य आरोपी ने वाराणसी के रेलवे कोर्ट में किया सरेंडर

हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले नरेश अग्रवाल भाजपाई होने के बाद अब पूरी तरह से अपनी पुरानी फिजा बनाने में जुट गए हैं यूपी के हरदोई जिले में नरेश अग्रवाल अपना कद बढ़ाने के लिए जोर शोर से प्रयास कर रहे हैं आगामी चुनाव और अपनी साख को कायम रखने के लिए नरेश अग्रवाल ने शहर के प्राचीनतम मंदिर श्रवण देवी के स्थान पर पासी सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक और बूढ़े भी इस सम्मेलन में शामिल हुए सम्मेलन खत्म होने के बाद सभी को खाने के पैकेट दिए गए थे। इस पैकेट में शराब के पौवे भी थे।

ये भी पढ़ें— आधुनिकता के साथ आस्था को भी सहेजने की तैयारी

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तो चर्चाओं का बाजार गरमाने लगा। वहीं सम्मेलन को लेकर भाजपा से दलित सांसद अंशुल वर्मा ने इस सम्मेलन पर कहा कि यह सरासर गलत हुआ है हमारे समाज को लुभाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाना बिल्कुल भी उचित नहीं है। सांसद ने नरेश अग्रवाल को कहाकि ऐसे काम न करें पार्टी में दलदल न करें। वह इसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व में करेंगे और कहेंगे कि नरेश अग्रवाल को ही चुनाव लड़ा दिया जाए।

ये भी पढ़ें— बीजेपी नेता के बेटे की थाने में पिटाई, SSP ने इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज किया सस्पेंड

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story