×

हरियाणा, पंजाब में हिंसा के बाद मेरठ में अलर्ट, कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

By
Published on: 26 Aug 2017 6:11 AM GMT
हरियाणा, पंजाब में हिंसा के बाद मेरठ में अलर्ट, कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
X
बुलंदशहर में दो, गाजियाबाद में दो, बागपत में एक, हापुड़ में एक, सहारनपुर में दो, मुजफ्फरनग में दो, शा​मली में दो और मेरठ में डेरा प्रमुख की तीन सत्संग स्थल है।

मेरठ: हरियाणा में हिंसा के बाद एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा 31 जुलाई से 15 सितंबर तक मेरठ जोन के जिलों में धारा 144 लगी है। बुलंदशहर में दो, गाजियाबाद में दो, बागपत में एक, हापुड़ में एक, सहारनपुर में दो, मुजफ्फरनग में दो, शा​मली में दो और मेरठ में डेरा प्रमुख की तीन सत्संग स्थल है।

-मेरठ में डेरा प्रमुख के नाम से तीन सत्संग स्थल है।

-सिविल लाइन के सूरजकुंड, परतापुर और कंकरखेड़ा के लखवाया गांव में सत्संग स्थल है।

-लोगों के जमा होने के चलते पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

-रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर जीआरपी, आरपीएफ तैनात की गई।

यह भी पढ़ें: पंजाब, हरियाणा में भड़की हिंसा के बाद पसरा सन्नाटा, 10 जगहों पर फ्लैग मार्च

ट्रेनें की गईं रद्द

-हरियाणा व पंजाब जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया।

-दो दिनों तक ट्रेनों के रद्द रहने की संभावना।

-इसके अलावा कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

-शनिवार को सहोदय से जुड़े सभी निजी स्कूल बंद किए गए।

सीसीएसयू परीक्षा स्थगित

-सहायक प्रेस प्रवक्ता डॉ.प्रशांत कुमार ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रही मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस, एमडी और सर छोटूराम इंस्टीट्यूट की बीटेक का शनिवार को होने वाला पेपर स्थगित किया है।

Next Story