×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अलीगढ़ में बनेगी डिफेंस इंडस्ट्री, लोगों को मिलेगा रोजगार

UP के विकास को गति देने और विनिर्माण की क्षमता को बढ़ाने के लिए डिफेंस कॉरिडोर को विकसित करने का निर्णय लिया गया है।

Shreya
Published on: 5 April 2021 9:09 PM IST (Updated on: 5 April 2021 9:10 PM IST)
अलीगढ़ में बनेगी डिफेंस इंडस्ट्री, लोगों को मिलेगा रोजगार
X

अलीगढ़ में बनेगी डिफेंस इंडस्ट्री, लोगों को मिलेगा रोजगार (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: सोमवार यानी पांच अप्रैल को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी व अलीगढ़ नोड में डेल्टा काम्बैट सिस्टम लि0 के साथ दो MOU हस्ताक्षर किए। कंपनी ने अलीगढ़ में 100 एकड़ भूमि पर 250 करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।

इस दौरान कंपनी के अध्यक्ष कुमार संतोष ने यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी के साथ बातचीत की और उन्हें इस योजना के बारे में जानकारी दी। कुमार संतोष ने बताया कि कम्पनी डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड में आर्ट असॉल्ट राइफल्स के नवीनतम मॉडल का निर्माण करेगी।

सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार

इसके अलावा कंपनी ने झांसी नोड में भी गोला-बारूद, बिना ढंके रॉकेट, MANDAD, ATGM लड़ाकू वाहनों के MRO स्थापित कर 250 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है और इसके तहत कम्पनी का इरादा कम से कम 250 लोगों को रोजगार देने का है।

(फोटो- सोशल मीडिया)

यूपी में विकास को मिलेगा गति

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने और इसके विनिर्माण की क्षमता को और ज्यादा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को विकसित करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को झांसी नोड में 1086 हेक्टेयर भूमि पर डिफेंस इण्डस्ट्रीज स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।

ये अधिकारी रहे मौजूद

इसके तहत 1035 हेक्टेयर भूमि का क्रय/पुर्नग्रहण भी किया जा चुका है। वहीं, अलीगढ़ नोड में 74 हेक्टेयर भूमि का पुर्नग्रहण किया जा चुका है। इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन संतोष कुमार, निदेशक आनंद, अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मुजता (सेवानिवृत्त), एजी0एम0 सुनील मौजूद रहे। इसके अलावा यूपीडा के डिफेंस एडवाइजर कर्नल केएस त्यागी, मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय और आर गोडबोले आईएएस (सेवानिवृत्त) भी उपस्थित रहे।



\
Shreya

Shreya

Next Story