TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh News: शर्मनाक- स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों ने गर्भवती को किया बाहर, गेट पर हुआ प्रसव, नवजात शिशु की मौत

Aligarh News: परिजनों का आरोप है कि बच्चा उल्टा होने की बात कहकर उसे वापस कर दिया गया था, बाहर महिला प्रसव पीड़ा से दो घंटे कराहती रही।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 17 Feb 2023 6:37 PM IST
X

Aligarh Doctors removed pregnant woman

Aligarh News: शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक तरफ सरकारी व्यवस्थाओं की तारीफ का दम भरा जाता है, वहीं सरकारी विभागों के कर्मचारी कभी-कभी ऐसी करतूत कर देते हैं कि पूरा महकमे का नाम ख़राब होता है, ऐसी ही एक घटना में स्वास्थ्य केंद्र से महिला को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। आरोप है कि डॉक्टरों द्वारा महिला के परिवारवालों से बदसलूकी की गई। महिला का स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ही प्रसव हो गया और नवजात शिशु की मौत भी हो गई।

जाने क्या है? पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक चांदनी नामक महिला को प्रसव के लिए अलीगढ़ के छर्रा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। महिला को प्राथमिक तौर पर देखते हुए परिजनों से बाहर जाने को कहा गया। प्रसव पीड़ा से महिला की हालत ख़राब थी लेकिन थोड़ी देर बाद डॉक्टरों द्वारा परिजनों से कहा गया कि बच्चा उल्टा है और महिला को ले जाएं। परिजन इसके लिए राजी नहीं थे, पर आरोप के मुताबिक वहां के कर्मचारियों ने उनसे बद्सलूकी की, जिसके बाद उन्हें केंद्र से महिला को बाहर लाना ही पड़ा। गेट पर ही महिला की हालात बिगड़ी और वहीं उसे प्रसव हुआ। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही चलते महिला के नवजात शिशु का मौत हो गई।

सीएससी अधीक्षक बोले- परिवारवालों से अल्ट्रासाउंड के लिए बोला गया था

इस शर्मनाक मामले के बाद सवालों के घेरे में आए सीएससी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि परिवार वालों से अल्ट्रासाउंड के लिए बोला गया था, तो परिवार वालों ने बताया कि अभी 15 दिन पहले ही हमने अल्ट्रासाउंड कराया है और अल्ट्रासाउंड में बच्चे को स्वस्थ बताया गया है। सीएससी अधीक्षक ने बताया कि कुछ कमी के कारण बच्चा ना होने की संभावना थी, जिसको हमने परिवार वालों को अवगत करा दिया था। उन्होंने कहा ‘मेरे से पहले वहां पर जो बातें हुईं, वह मेरे सामने नहीं हुई’। दूसरी तरफ परिजन कह रहे हैं कि अगर अच्छे से महिला को देखा जाता, तो नवजात शिशु की जान नहीं जाती।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story