×

Aligarh Liquor Case: जहरीली शराब कांड में 27 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

Aligarh Liquor Case: अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड में पकड़े गये 27 माफियाओं के खिलाफ एसएसपी ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

Garima Singh
Report Garima SinghPublished By Satyabha
Published on: 4 July 2021 2:47 PM IST
Aligarh Liquor Case: जहरीली शराब कांड में 27 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई
X

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी

Aligarh Liquor Case: अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड में पकड़े गये माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। 27 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना खैर, पिसावा व जवॉ में चार्जशीट किये गए 27 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई, जिसमें 4 शराब माफिया, 2 फैक्ट्री मालिक, 5 शराब तस्कर पांच सेल्समैन, 4 ठेका संचालक शामिल हैं।

गौरतलब हो कि अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब कांड में 109 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी शराब माफिया व तस्करों सहित 27 अभियुक्तों के खिलाफ गैगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) के निर्देशन में शराब कांड के प्रथम चरण में शराब माफिया गैंग का एक माह के भीतर खात्मा करते हुए मुख्य सरगना एक लाख का इनामी ऋषि शर्मा व 50 हजार का इनामी विपिन यादव और गैंग के अन्य सदस्यों को चिन्हित कर जिले के थाना खैर, थाना पिसावा व थाना जवॉ द्वारा चार्जशीट किये गए थे।


इन शराब माफिया पर की गई गैंगस्टर की कार्यवाई

अलीगढ़ शराब कांड में कुल 27 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाई की गयी है। उसमें शराब माफिया अनिल चौधरी, ऋषि शर्मा, मुनीश शर्मा, मदन गोपाल उर्फ कालिया शामिल हैं। शराब तस्करों में कुनाल, विपिन यादव, शिव कुमार, कपिल शर्मा, आकाश हैं। ठेका संचालक दिगपाल सिंह, विक्रम, कपिल देव शर्मा, राजेन्द्र पाल शामिल हैं। इसके अलावा फैक्ट्री मालिक विजेन्द्र कपूर, गंगाराम प्रधान है। सेल्समैन में नरेन्द्र, मनोज शर्मा, धर्मेन्द्र उर्फ मोनू, रामखिलोनी, अर्जुन शामिल है।

82 आरोपियों को भेजा गया जेल

अलीगढ़ एसएसपी द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई कराते हुए शराब कांड से जुड़े अब तक 82 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के दिशा-निर्देशन पर शराब कांड में शुरूआत से ही प्रमुख दर्ज मुकदमें में वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर जांच कर सक्रिय माफिया के गैंग को ध्वस्त किया गया है। शराब प्रकरण में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की करीब 120 करोड़ की संपत्ति चिन्हित की जा चुकी है। 22 अभियुक्तों के 42 खाते फ्रीज किये गये। जिसमें 1.10 करोड़ रूपये थे।


शराब माफिया गैंग का सफाया

एसएसपी के मुताबिक, अब तक की पुलिस कार्रवाई चार्जशीट, गैंगस्टर व अन्य कार्रवाई से लगातार 15 वर्षों से जनपद अलीगढ़ व अन्य सीमावर्ती जनपद बुलन्दशहर, हाथरस, एटा और हरियाणा राज्य में सक्रिय शराब माफिया गैंग का एक माह में पूरी तरह से सफाया किया गया है।



Satyabha

Satyabha

Next Story