TRENDING TAGS :
Aligarh News: कांवड़ियों को बियर की कैन बांटते दिखा शख्स, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Aligarh News: स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि युवक आज शाम को आया था और कई सारी बियर की पेटियां कांवड़ियों को बांटा। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद वह मौके से चला गया है।
Aligarh News: अलीगढ़ के क्वारसी थाना इलाके के रामघाट रोड स्थित गांधी आई हॉस्पिटल के सामने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेहद शर्मसार करने वाला है, इस वीडियो में एक बाइक सवार युवक रोड के किनारे खड़े होकर वहां से गुजर रहे कांवड़ियों को बियर का कैन बांटता हुआ नजर आ रहा है, स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि युवक आज शाम को आया था और कई सारी बियर की पेटियां कांवड़ियों को बांट कर स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मौके से चला गया है।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि स्थानीय लोग यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जबरन क्यों कांवड़ियों को बीयर बांट रहे हो, कांवड़ियों को बियर देने के बाद युवक उनके पैर छूता हुआ भी नजर आ रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है, उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व से यह बहुत बड़ा खिलवाड़ है और उस व्यक्ति को तलाशकर आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
पुलिस ने बरामद की बाइक
इस मामले पर अलीगढ़ क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि कल शाम एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक कांवड़ियों को बियर बांटता हुआ नजर आ रहा था, वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए तत्काल चौकी इंचार्ज की तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मौके से पुलिस ने एक अपाचे बाइक भी बरामद कर ली है, बीयर बांटने वाला व्यक्ति पुलिस जांच में किशनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, जिस शराब के ठेके से बीयर खरीदी गई थी उसके खिलाफ भी आबकारी विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी। ये पूरा मामला सामने आने के बाद इलाके के लोगों में गहरी नाराज़गी है। लोग इसे धार्मिक भावनाओं के साथ जबरदस्त खिलवाड़ बता रहे हैं, वहीं हिंदूवादी संगठनों के लोग भी इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।