×

Aligarh News: किसान की हत्या कर पशुओं को चोरी कर ले गए बदमाश

Aligarh News : अलीगढ़ में थाना गभाना क्षेत्र के राजमऊ इलाके में शुक्रवार को किसान की हत्या कर बदमाश चार पशुओं को लूट ले गए। बताया जा रहा है कि किसान घर पर सो रहा था। वहीं चोर भैंसों को खोल कर ले जा रहे थे।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 10 March 2023 2:14 PM IST
Aligarh News
X

मृतक किसान की फोटो (सोशल मीडिया)

Aligarh News: अलीगढ़ में थाना गभाना क्षेत्र के राजमऊ इलाके में शुक्रवार को किसान की हत्या कर बदमाश चार पशुओं को लूट ले गए। बताया जा रहा है कि किसान घर पर सो रहा था। वहीं चोर भैंसों को खोल कर ले जा रहे थे। जब किसान ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। किसान को चारपाई से हाथ पैर बांध दिए और 4 भैंस लूट ले गए। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। फॉरेंसिक टीम तथ्यों का संकलन कर रही है । हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पशु चोरी होने की बात कही गई है। लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

राजमऊ इलाके में किसान राकेश देर रात सो रहे थे। तभी अज्ञात चोर घर में घुसकर भैंस खोल कर ले जा रहे थे। वही इस बीच राकेश की नींद टूट गई और भैंस खोलने वालों का विरोध किया। इस पर अज्ञात बदमाशों ने राकेश की पिटाई कर दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई और राकेश के हाथ पैर रस्सी से चारपाई में बांध दिया। बताया जा रहा है कि राकेश के सिर में भारी वस्तु से मारने पर ब्लड बह रहा था।वही अज्ञात बदमाश राकेश की चार भैंसों को खोल ले गए। इस बीच ज्यादा खून बहने से राकेश की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मौके पर ग्रामीण भीड़ जुट गई और पुलिस भी पहुंच गई।

घटना को लेकर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर स्थित घेर में राकेश की डेड बॉडी पड़ी है। वही मौके पर फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक राकेश की भैसे गायब है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र घटना का खुलासा किया जाएगा. वहीं घटना के मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बदमाशों द्वारा भैसे चुराई जाने की बात सामने आई है। परिजनों से बात चीत में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है. परिजनों ने आरोपियों के नाम का खुलासा किया है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story