×

AMU के वीसी बोले- मुस्लिम मोदी GOVT की अनदेखी करेंगे तो होगा नुकसान

Rishi
Published on: 7 July 2016 4:06 AM IST
AMU के वीसी बोले- मुस्लिम मोदी GOVT की अनदेखी करेंगे तो होगा नुकसान
X

अलीगढ़ः एएमयू के वाइस चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जमीरुद्दीन शाह ने आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से कराए गए इफ्तार पार्टी में खुद के शामिल होने पर कहा है कि जानबूझकर उन्होंने इफ्तार में शामिल होने का फैसला किया। बता दें कि जमीरुद्दीन के इफ्तार में जाने की काफी आलोचना हुई थी। जमीरुद्दीन शाह ने ये भी कहा कि अगर मुसलमान मोदी सरकार की अनदेखी करेंगे तो इससे नुकसान होगा।

जमीरुद्दीन शाह ने क्या कहा?

-एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बड़े भाई जमीरुद्दीन शाह ने कहा कि हमें उन लोगों के बारे में पता होना चाहिए जो एएमयू के मामले में प्रभावित हो सकते हैं।

-उन्होंने कहा कि हमें स्वाभिमान को ताक पर रखे बिना बातचीत का दरवाजा खुला रखने की जरूरत है।

-वीसी ने कहा कि मुसलमानों ने बतौर पीएम मोदी को स्वीकार कर लिया है।

-अंतरराष्ट्रीय मामलों में भारत का प्रभाव बढ़ा है, अगर मुसलमान मौजूदा सरकार की अनदेखी करेंगे तो ये नुकसान करेगा।

सर सैयद का दिया उदाहरण

-जमीरुद्दीन शाह ने एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद का भी उदाहरण दिया।

-उन्होंने कहा कि सर सैयद ने वक्त की नब्ज पहचान कर मुस्लिमों के लिए काम किया।

-ब्रिटिश सरकार का करीबी होने की वजह से उस वक्त सर सैयद की भी काफी आलोचना हुई थी।

-सर सैयद की कोशिशों से ही मुसलमान मुख्यधारा में लौट सके और एएमयू बन सका।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story