×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh News: मां अन्नपूर्णा भारती ने खैरेश्वर मंदिर में लगे वाटर कुलर पर जताई नाराजगी, सलमान शाहिद ने किया था लोकार्पण

Aligarh News: महामंडलेश्वर मां अन्नपूर्णा भारती ने पत्रकार वार्ता कर खेरेश्वर धाम मंदिर में हुए आरओ वाटर कूलर एवं विधर्मी के नाम का शिलालेख लगे होने के विवाद पर खेद व्यक्त किया है.

Garima Singh
Report Garima SinghPublished By Chitra Singh
Published on: 4 July 2021 9:23 PM IST
Maa Annapurna Bharti
X

मां अन्नपूर्णा भारती व अन्य लोग 

Aligarh News: सनातन हिंदू सेवा संस्थान (Sanatan Hindu Seva Sansthan) की न्यासी एवं हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर मां अन्नपूर्णा भारती (Maa Annapurna Bharti) ने पत्रकार वार्ता कर खेरेश्वर धाम मंदिर (Khereshwar Temple) में हुए आरओ वाटर कूलर (RO Water Cooler) एवं विधर्मी के नाम का शिलालेख लगे होने के विवाद पर खेद व्यक्त किया है.

मां अन्नपूर्णा ने नौरंगाबाद स्थित हिन्दू महासभा कार्यालय पर कहा कि सनातन धर्म के पवित्र स्थल पर विधर्मीयों का प्रवेश नहीं होना चाहिए. ऐसे में यदि कोई सनातन धर्मावलंबी उसे लेकर के जाता है, तो हमें इतना सहिष्णु होना चाहिए कि विधर्मी का विरोध कर अपने व्यक्ति समझाएं. उन्होंने इस प्रकरण में चल रहे जातिवाद के विवाद पर कहा कि निश्चित रूप से सनातन को तोड़ने का प्रयास है, जिसे किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा. चार दिन पूर्व सपा नेता सलमान शाहिद द्वारा खैरेश्वर मंदिर में आरओ वाटर कूलर लगाया गया था, जिसके लोकार्पण पत्थर को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया था, इसके बाद मामला तूल पकड़ रहा है.

मंदिर में गैर हिन्दू के प्रवेश पर हो प्रतिबंध

मां अन्नपूर्णा ने कहा कि हिंदू समाज अपने धर्म और अपने धार्मिक स्थलों के प्रति गंभीर नहीं है. उसी का परिणाम है कि विधर्मियों को हमारे धार्मिक स्थल पर विकास करने का मौका मिल रहा है. मंदिर एवं सनातन धर्मस्थल पर गैर हिंदू के प्रवेश वर्जित की पत्तिकायें लगनी चाहिए और मंदिर समिति का दायित्व है कि मंदिर में हिंदू के अलावा कोई भी व्यक्ति अगर आता है तो उसको रोका जाएं, क्योंकि वह कहीं न कहीं जेहाद अथवा दूषित मानसिकता से आएगा. सनातन में खंडित व्यक्ति और खंडित विचारधारा वाले व्यक्ति की कोई कोई आवश्यकता नहीं है. वाटर कूलर के विवाद में उन्होंने कहा कि सनातन हिंदू सेवा संस्थान की तरफ से खेरेश्वर धाम मंदिर में एक वाटर कूलर लगवा दिया जाएगा. उन्होंने यह संदेश भी दिया कि भविष्य में इस तरह के कोई विवाद उत्पन्न न हो. यह कर्तव्य समूचे सनातन धर्मावलंबियों का है.

अनीता जैन को तलवार एवं गीता भेंट करती मां अन्नपूर्णा भारती

महिलाएं धर्म रक्षा के लिए आगे आए

उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य बनी बहिन अनीता जैन को तलवार एवं गीता भेंटकर धर्म के मार्ग पर कट्टर होकर चलने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को धर्म रक्षा के लिए आगे आने की आवश्यकता है. धर्म के योद्धाओं का निर्माण महिलाएं ही कर सकती है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा , हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह आर्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story