TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh News: नरसिंहानंद सरस्वती ने फिर दिया विवादित बयान, मच सकता है बवाल

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संजोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती सनातन धर्म की रक्षा को लेकर पांच दिवसीय महायज्ञ करने जा रहे हैं।

Garima Singh
Report Garima SinghPublished By Divyanshu Rao
Published on: 5 July 2021 11:48 PM IST (Updated on: 6 July 2021 1:53 AM IST)
Aligarh News
X

अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संजोजक नरसिंहानंद सरस्वती- फोटो न्यूज़ट्रैक

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संजोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती सनातन धर्म की रक्षा को लेकर पांच दिवसीय महायज्ञ करने जा रहे हैं। सोमवार को रामघाट रोड स्थित रेड चिली रेस्टोरेंट में उन्होंने बताया कि 2029 में भारत का प्रधानमंत्री मुस्लिम होगा और सनातन हिंदू धर्म का अस्तित्व खतरे में है. उन्होंने आगे कहा कि मुसलमानों की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. यह एक बहुत बड़ा मुद्दा है। यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि राजनीति में विकास को लेकर क्या करेंगे इससे ज्यादा जरूरी हमें विकास से ज्यादा धर्म की जरूरत है। और की धर्म सम्मत ही विकास चाहिए। यदि धर्म विरुद्ध विकास होगा तो विनाश लाएगा तो ये ठीक नहीं है। यति नरसिंहानंद सरस्वती ने खुद राजनीति में आने से इंकार कर दिया हालांकि ये जरूर कहा कि योगी आदित्यनाथ राजनीति में है.

आपको बता दें कि यती नरसिंहानंद सरस्वती समाजवादी पार्टी में भी तीन महीने कार्यकर्ता के तौर पर काम कर चुके हैं. लेकिन मोहभंग होने पर उन्होंने बताया कि जब इस्लाम की सच्चाई को समझा और उनकी योजनाएं जानी. तो समाजवादी पार्टी छोड़कर हिंदूवादियों के साथ आ गया. यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने भड़काऊ बयान के लिए जाने जाते है. और इस भड़काऊ बयान को लेकर कई मुकदमें दर्ज हो चुके हैं.

देश में मुसलमानों की जनसंख्या को नियंत्रित करना चाहिए

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संजोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती कहा कि अब सनातन हिंदुत्व के अस्तित्व पर खतरे में है और योगी और मोदी भी इसको रोक नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों की जनसंख्या को कंट्रोल करना चाहिए था. जिसे योगी और मोदी नहीं कर पाएं. परिवार नियोजन कानून लाने की इच्छा शक्ति भाजपा सरकार में नहीं है। 19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि पिछले 7 सालों में भाजपा सरकार ने मुसलमानों पर लुटा दी है। उन्होंने आगे कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून अब आ नहीं सकता तो 2029 में देश का प्रधानमंत्री मुसलमान बनेगा। हालांकि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जमीनों की खरीद-फरोख्त में हो रही धांधली पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संजोजक नरसिंहानंद सरस्वती- फोटो न्यूज़ट्रैक


यती नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा एएमयू को बम से उड़ा देना चाहिए

अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संजोजक यती नरसिंहानंद सरस्वती ने विवादित बयान देते हुए कहा कि एएमयू को बम डाल कर खत्म कर देना चाहिए। एएमयू ने देश का पहले बंटवारा करवाया और आज भी एएमयू केवल देशद्रोही पैदा कर रही है. इस विश्वविद्यालय में मानवता विरोधी काम हो रहा है और सरकार कमजोर है अगर किसी दिन कोई मर्द दिल्ली की गद्दी पर बैठा. तो सबसे पहले पहले दारुल उलूम देवबंद, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया खत्म होगा। इसके बाद इस देश का भला हो सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह देश सनातन हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए. वेद व सनातन धर्म के सिद्धांत पर हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए. जिसमें एक भी मस्जिद, मदरसा, जेहादी, कुरान, हदीस न हो. देश इस्लाम मुक्त होना चाहिए. इसके लिए कोई भी कीमत दी जानी चाहिए. कुछ भी करना चाहिए।

यति नरसिंहानंद सरस्वती 32 बार जेल जा चुके है

आपको बता दें कि यती नरसिंहानंद सरस्वती पर भड़काऊ बयान को लेकर कई मुकदमों दर्ज हैं. जब उनसे मुकदमों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे में कुछ याद नहीं है। लेकिन 32 बार जेल जा चुका हूं सौ से ज्यादा बार हवालात में रह चुका हूं। कितने मुकदमे लगे हैं वह याद नहीं है। अगर हिन्दु मुकदमों से बरी तो नहीं होंगे तो मुसलमान थोड़े दिनों में मेरी हत्या कर देंगे। यती नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि मानव इतिहास में जितना इनाम हमारे ऊपर रखा है अगर उतना आज तक किसी के सिर इतना इनाम नहीं रखा गया है।

नरसिंहानंद सरस्वती ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मांगी

बता दें कि यती नरसिंहानंद सरस्वती को सिक्योरिटी के लिए यूपी पुलिस के चार पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में लगाए गए हैं। यती नरसिंहानंद सरस्वती आगे बोले कि जितना मारने के लिए मुझ पर इनाम रखा गया है तो उसके लिए मुझे जेड प्लस सिक्योरिटी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर एक हजार करोड़ रुपए का इनाम जेहादी संस्थाओं ने रखा है. मेरे कत्ल के वीडियो सोशल मीडिया पर पड़ा है और दुनिया के हर देश से मारने के लिए फंड भेजा जा रहा है.



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story