×

Aligarh News: अलीगढ़ जेल में बैठकर पूर्व विधायक की हत्या की साजिश, मामले में जांच के आदेश

Aligarh News Today: अलीगढ़ खैर पूर्व BSP विधायक प्रमोद गौड़ ने अपनी व अपने बेटे पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिवाकर गौड़ की हत्या की आशंका एक बार फिर से जताई है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 21 Jan 2023 6:36 PM IST
Conspiracy to kill former MLA while sitting in Aligarh jail, order for investigation in the case
X

अलीगढ़: जेल में बैठकर पूर्व विधायक की हत्या की साजिश, मामले में जांच के आदेश

Aligarh News Today: अलीगढ़ खैर पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने अपनी व अपने बेटे पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिवाकर गौड़ की हत्या की आशंका एक बार फिर से जताई है। इस बार हत्या का षड़यंत्र जेल की चाहरदीवारी के पीछे से किए जाने का आरोप है। इतना ही नहीं हत्या कराने के षडयंत्र के आरोप में जेल अधीक्षक की संलिप्तता होने की आशंका जताई गई है। पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। डीएम द्वारा मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

अलीगढ़ खैर के पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से अपनी व अपने बेटे की हत्या करवाने का षडयंत्र कराए जाने की आशंका जताते हुए शिकायत की है। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका खैर के पूर्व चेयरमैन संजीव अग्रवाल द्वारा पूर्व में भी हत्या का षड़यंत्र रचा गया था। अगस्त-2022 से वह जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ पुलिस-प्रशासन द्वारा गैंगेस्टर भी लगाई जा चुकी है।


पूर्व चेयरमैन के साथ जेल अधीक्षक होंगे जिम्मेदार-पूर्व विधायक प्रमोद गौड़

आरोप है कि जेल में जेल अधीक्षक द्वारा खुली छूट दे दी गई है। दूसरे नामों से जेल में बंद चेयरमैन से मुलाकातें कराई जा रही हैं। पूर्व विधायक ने शिकायत में लिखा है कि अगर उनकी साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए जिम्मेदार पूर्व चेयरमैन के साथ जेल अधीक्षक भी होंगे।

पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने शिकायत में लिखा है कि बीते दिनों प्रमुख सचिव कारागार ने जेल अधीक्षक से पूर्व चेयरमैन को दूसरी जेल में शिफ्ट किए जाने के संबंध में आख्या मांगी थी। आरोप है कि जेल अधीक्षक द्वारा दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की संस्तुति नहीं की गई। प्रमोद गौड़ ने बताया कि पूर्व चेयरमैन द्वारा जेल में बंद रहकर मेरी व मेरे बेटे की हत्या कराए जाने के षड्यंत्र के संबंध में मुख्यमंत्री को शिकायत की है। इसकी जांच होनी चाहिए।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story