×

Aligarh News: अलीगढ़ के ताला उद्योग में स्पेन के उद्यमी ने किया 50 करोड़ रुपए का निवेश

Aligarh News: कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ की बैठक के दौरान यह एमओयू डीएम की उपस्थिति में साइन किया गया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 12 Feb 2023 8:54 PM IST
Aligarh News
X

File Photo of Spanish entrepreneur John Roger (Pic: Newstrack)

Aligarh News: अलीगढ़ के ताला उद्योग में स्पेन के रहने वाले जॉन रोजर पिकॉक ने 50 करोड़ रुपये निवेश करने का MOU साइन किया है। रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ की बैठक के दौरान यह एमओयू डीएम की उपस्थिति में साइन किया गया। स्पेन के इन्वेस्टर जॉन रोजर ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री यूपी में निवेश कराने के लिए विदेशी का भी सहयोग पूरे मनोयोग से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है और यहा इंफ्रास्ट्रक्चर और बिजनेसमैन के लिए माहौल अच्छा है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ के ताला उद्योग में 50 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं।

इतने करोड़ के एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

इस दौरान जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि स्पेन से आए जान रोजर अलीगढ़ में एक उद्यमी के साथ इन्वेस्ट कर रहे हैं। ₹50 करोड़ रुपए का एमओयू किया गया है. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश बदल रहा है। यूपी एक ऐसा प्रदेश है जो लीड कर रहा है। अब यूपी का पिछड़ापन नहीं रहा। एक उद्यमी के लिए जो माहौल चाहिए, वह उत्तर प्रदेश में मिल रहा है। उन्होंने कहा कोई भी उद्यमी चमक-दमक से निवेश कर देगा, ऐसा नहीं होता है।

इतने हजार करोड़ रूपए का आ चुका हैं प्रस्ताव

जिलाधिकारी इंद्र विकम सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में लोग उत्साहित नजर आए। अलीगढ़ जनपद में ही करीब 48 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव आ चुका है। जिनका एमओयू साइन किया गया है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि जनपद के उद्यमी के साथ-साथ संपूर्ण भारत वर्ष जिसमें नॉर्थ ईस्ट, तमिलनाडु, कर्नाटक के इन्वेस्टर ने अपनी रूचि अलीगढ़ में दिखाई है और एमओयू किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बदल रहा है और कानून व्यवस्था, डेमोग्राफी के कारण पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story