TRENDING TAGS :
Aligarh News: नर्सिंग का एग्जाम देने आए छात्रों को नहीं मिली बैठने की व्यवस्था, कंप्यूटर स्टार्ट न होने पर किया हंगामा
Aligarh News: छात्रों ने बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। यह मामला थाना रोरावर क्षेत्र के अलीगढ़ खेरेश्वर धाम चौराहे के निकट चिकवती स्थित द्रोणा नेशनल स्कूल का है।
Aligarh nursing exam photo: social media
Aligarh News: अलीगढ़ में नर्सिंग का एग्जाम देने आए छात्र छात्राओं को जब अव्यवस्था का सामना करना पड़ा, तो हंगामा कर दिया। छात्रों का कहना है कि स्कूल में न बिजली की व्यवस्था है और न ही कंप्यूटर की। छात्रों ने बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। यह मामला थाना रोरावर क्षेत्र के अलीगढ़ खेरेश्वर धाम चौराहे के निकट चिकवती स्थित द्रोणा नेशनल स्कूल का है।
स्कूल की अव्यवस्था को लेकर छात्रों के साथ अभिभावकों ने भी अपना दुख प्रकट किया। स्कूल संचालकों पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया गया। वहीं, हंगामा देखकर स्कूल संचालक और स्टाफ फरार हो गया। छात्र डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के छात्र हैं सेंटर द्रोणा इंटरनेशनल स्कूल में पड़ा था। जहां कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होना था, लेकिन कंप्यूटर ही चालू हालत में नहीं मिले और छात्रों को बैठने की भी व्यवस्था नहीं थी।
एग्जाम देने आए छात्रों के लिए कोई व्यवस्था नहीं
अलीगढ़ नरसिंग का एग्जाम देने आए छात्रों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। न क्लासरूम में बिजली थी और न ही कंप्यूटर चल रहे थे। वहीं छात्रों के हंगामा करने पर कॉलेज संचालक गायब हो गए। न तो छात्रों के बैठने की व्यवस्था थी न ही कंप्यूटर चालू हो रहे थे। कंप्यूटर में माउस भी नहीं था। छात्रों ने बताया कि कोचिंग करके हम लोग पढ़ाई की है और अब पेपर देने आए तो बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है वही कॉलेज का स्टाफ से फरार हो गया और कोई बात करने के लिए तैयार नहीं हुआ। छात्रों ने मांग की कि स्कूल को सेंटर कैसे बनाया गया। इसकी जांच होनी चाहिए।वहीं छात्र हंगामा करते हुए पलवल मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी छात्रों को समझाने पहुंचे।