×

Aligarh News: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित दो युवक गिरफ्तार, सख्त दंडात्मक कार्रवाई के आदेश

Aligarh News: मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 7 March 2023 9:27 AM IST
Aligarh
X

Aligarh (photo: social media )

Aligarh News: अलीगढ़ में थाना चंदौस इलाके में नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि गांव के परिचित द्वारा ही गलत काम करने का आरोप लगाया था। घटना में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा नाबालिग है इसमें पास्को एक्ट के तहत विवेचना प्रचलित है। मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वहीं, घटना में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

बीते शुक्रवार को हाई स्कूल की नाबालिग छात्रा परीक्षा देखकर वापस लौट रही थी। तभी युवकों ने छात्रा को अगवा कर लिया था। छात्रा को बाग में ले जाकर गलत काम किया गया। इस दौरान बाग में तीन अन्य युवकों पर भी बारी-बारी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि इस घटना में छात्रा की वीडियो भी बनाई गई और जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के संदर्भ में पीड़िता की मां ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें गांव के ही तरुण, रोहित के साथ गोलू, प्रांशु, भूपेंद्र के खिलाफ नामदर्ज मुक़दमा दर्ज कराया था।

क्या बोले एसएसपी?

छात्रा से गलत काम करने के आरोप में तरुण और भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि छात्रा के साथ उसी के गांव के परिचित द्वारा गलत काम करने का आरोप लगा था। अन्य युवकों के नाम भी इसमें शामिल है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल प्रमुख अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा नाबालिग है इसलिए पास्को अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई प्रचलित है। उन्होंने बताया कि मेडिकल में छात्रा के कोई चोट नहीं आई है और घटना के संदर्भ में एडवांस एनालिसिस के लिए FSL लैब भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों पर कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई होगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story