×

Aligarh News: सामाजिक एक जुटता का मिशाल बन रहा भक्त हनुमान सेवा समिति, इसके प्रयासों से दांपत्य सूत्र बंधन में बंधेंगे 14 जोड़े

Aligarh News: शहर में सामाजिक समरसता और सेवा भाव का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए। श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट, द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 3 March 2025 10:46 PM IST
Aligarh News
X

14 couples will tie knot in Bhakt Hanuman Seva Samiti (Photo: Social Media)

Aligarh News: शहर में सामाजिक समरसता और सेवा भाव का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए। श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट, द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जबकि इस भव्य आयोजन में 14 दूल्हों की बारात एक साथ निकलेगी। जो कि शहरवासियों के लिए। आकर्षण का केंद्र होगी।इधर इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए। संस्था के संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल ने बताया कि बारात का शुभारंभ शाम पांच बजे विष्णु पुरी से होगा,जो विभिन्न मार्गों से होते हुए धर्मपुर कोर्टयाड,मैरिस रोड पहुंचेगी।

जानें कार्यक्रम का डिटेल

इतना ही नहीं इस समारोह का उद्देश्य समाज में एकता और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। वहीं, इस वर्ष के कार्यक्रम संयोजक प्रदीप अग्रवाल गुड्डू ने जानकारी देते हुए बताया की 4 मार्च को सर्वजातीय 14 जोड़ों का विवाह धर्मपुर कोर्टयाड,मैरिस रोड में होगा और बारात का स्वागत रात सात बजे सम्मान समारोह व जयमाला का कार्यक्रम साढ़े सात बजे प्रीतिभोज रात आठ बजे होगा। इसके अलावा जो लोग कन्यादान लेना चाहते हैं।

वे रात 8:30 बजे तक विवाह स्थल पर पहुंच कर इस कन्यादान का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जबकि कन्यादान प्राप्त करने के लिए यजमान को कुछ भी लाने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि कन्यादान का सारा सामान जोड़े से कन्यादान प्राप्त करने वाले यजमान को निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। संस्था के उप सचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि संस्था इस कार्य के लिए किसी भी प्रकार का सरकारी सहयोग नहीं लेती है। तथा संस्था द्वारा सभी जोड़ों को सभी आवश्यक घरेलू सामान भी निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही संस्था के अध्यक्ष सौरभ बलजीवन ने बताया कि समिति पिछले 14 वर्षों से लगातार यह आयोजन कर रही है।

समाज को जोड़ने और सेवा भावना को बढ़ावा देने के लिए होते हैं

ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने तथा सेवा भावना को बढ़ावा देने के लिए होते हैं। तथा भक्त हनुमान सेवा समिति समाज के हर वर्ग को जोड़ने के उद्देश्य से इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर रही है। सभी गणमान्य व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करें।

ये रहें मौजूद

अंत में समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया। कि कार्यक्रम आए। सभी आगंतुकों को कार्यक्रम स्थल पर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण देखने को मिलेगा।इस अवसर पर संस्था के डी.के.अग्रवाल, हरिश्चंद्र अग्रवाल, विमल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, मनमोहन मित्तल, जितेंद्र मित्तल, प्रदीप अग्रवाल मिल्कबार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story