TRENDING TAGS :
Aligarh News: आस्था संस्था 23 फरवरी को कराएगा 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह
Aligarh News: आस्था के संस्थापक एंव मुख्य संयोजक हिमांशु गर्ग ने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में संस्था ने 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह 23 फरवरी आयोजित किया है।
आस्था संस्था 23 फरवरी को कराएगा 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह (Photo- Social Media)
Aligarh News: 23 फरवरी को आस्था संस्था की एक आयोजन रामघाट रोड, स्थित पराग रेस्टोरेन्ट में किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए। आस्था के संस्थापक एंव मुख्य संयोजक हिमांशु गर्ग ने बताया कि पिछले 05 वर्षों की भांति इस वर्ष भी माता पार्वती एंव भोलेनाथ के विवाह पर्व महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में संस्था ने 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह 23 फरवरी रविवार दोपहर 12:00 बजे पराग डेयरी पर आयोजित किया है। जिसमें प्रत्येक जोड़े को संस्था के द्वारा दिये गये। उपहारों के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यक से 51 हजार का लाभ भी दिलाया जायेगा।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद सतीश गौतम एंव महापौर प्रशान्त सिंधल दीप प्रज्जलन कर करेगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य यजमान अतुल अग्रवाल (SPPL) कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव अग्रवाल रेमण्ड अति विशिष्ठ अतिथि एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह गुरूजी कोल विधायक अनिल पाराशर, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह एंव विशिष्ठ अतिथि मनोज कुमार वाष्र्णेय पराग रेस्टोरेन्ट होंगे।
जोड़ों को गृहस्थी की दैनिक उपयोगी सामान भी दिया जायेगा
सह संयोजक सुशील अग्रवाल एंव राकेश गर्ग ने बताया कि संस्था की ओर से प्रत्येक नव दम्पत्ति को उपहार स्वरूप बैड, गद्दा, कम्बल, तकिये, चादर, अलमारी (सेफ), साईकिल, सिलाई मशीन, 51 बर्तन का डिनर सैट, स्टील की नाद, 25 लीटर का वाटर कैम्पर, मिक्सी, पंखा, प्रेस, कुकर, 4 कुर्सी एंव 1 मेज का सैट, बाथरूम सैट, कपडे सुखाने का स्टेण्ड, शू-रैंक, पांच-पांच जोडे कपडे, पाजेब, बिछुए, सोने की नथ आदि गृहस्थी की दैनिक उपयोगी सामान दिया जायेगा।
अध्यक्ष पवन खण्डेलवाल ने बताया। कि 24 व 25 फरवरी को 28वे विशाल वार्षिक भण्डारे का आयोजन शिव भक्त कावडियो के लिये। उसी प्रकार सभी व्यंजनो के साथ जैसे टिक्की, पावभाजी, पडाके, आईकीम. डोकला, छोले कुल्चे, मूंग की दाल का चीला, स्टफ पराठे, माखन मिश्री, जलेबी कचौडी, फूट काउन्टर, माकटेल काउन्टर एंव सम्पूर्ण भोजन के साथ पराग डेयरी पर होगा।
मेडिकल कैम्प प्रभारी विनय कान्त अग्निहोत्री ने बताया। कि एक मेडिकल कैम्प का भी आयोजन संस्था द्वारा भण्डारे के साथ किया जायेगा। जिसमे 24 घण्टे चिकित्सको की टीम, स्ट्रैचर, बैड, एम्बूलेन्स के साथ सभी प्रकार की आवश्यक दवाये उपलब्ध रहेगी।
कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया। कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इलैक्ट्रो एक्यूप्रेशर एक्यूपन्चर थेरपी के माध्यम से भी शिव भक्त कावडियों के दर्द निवारण की सम्पूर्ण व्यवस्था 5-6 मशीनो एंव एक्सपर्टस के माध्यम से दिन रात उपलब्ध रहेगी।
मीडिया प्रभारी हरीश सक्सैना ने बताया कि भण्डारे पर दोनो दिन कावडियो शिवभक्तो के मनोरंजन हेतु भव्य भजन संध्या हर शाम भोले के नाम का आयोजन दिल्ली के कलाकारो द्वारा किया जायेगा। प्रेसवार्ता में सुनील टाईगर, पंकज गुप्ता, एड० महेश चन्द्र गुप्ता, कैलाश चन्द्र शर्मा, गगन अग्रवाल, एड०डी०के० अग्रवाल, डालचन्द्र वाष्र्णेय, राजकुमार बंटी जय दीपक, अमित अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।