×

Aligarh News: दिव्यांग युवक की मौत के बाद सड़क पर शव रखकर हुआ हंगामा, पुलिस मुर्दाबाद के लगाये गये नारे

Aligarh News: लोधा हरिदरपुर गांव निवासी दिव्यांग देवीचरण पुत्र महावीर सिंह चार फरवरी की सुबह सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज गति से आई अज्ञात सफेद कार ने उसे रौंद दिया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 17 Feb 2025 10:56 PM IST
Aligarh News: दिव्यांग युवक की मौत के बाद सड़क पर शव रखकर हुआ हंगामा, पुलिस मुर्दाबाद के लगाये गये नारे
X

Aligarh News: लोधा हरिदरपुर गांव निवासी दिव्यांग देवीचरण पुत्र महावीर सिंह चार फरवरी की सुबह सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज गति से आई अज्ञात सफेद कार ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद युवक के परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। सोमवार को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के परिवार में उसकी मां, पिता, पत्नी और चार बेटियां हैं।

शव को सड़क पर रखकर किया जाम

परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रखकर वाटर पार्क के पास जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। तीन घंटे बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। हालांकि, जब पुलिस ने शव को एक तरफ करने का प्रयास किया तो भीड़ ने शव को फिर से सड़क के बीचोंबीच रख दिया और महिलाएं वाहनों के आगे लेट गईं। इस दौरान जाम की स्थिति पहले जैसी ही रही। दुर्घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और पलवल रोड पर अंडला तक 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

पुलिस पर उठे सवाल

घटना के बाद जब अज्ञात कार ने एक युवक को कुचल दिया तो उसके घायल होने के बाद सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके अलावा परिजनों द्वारा कार की फुटेज मिलने और मामला दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने 14 दिन तक आरोपी कार चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। शव सड़क पर रखे जाने के बाद पुलिस ने दोनों तरफ से सड़क को फिर से सुचारू करवाया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story