×

Aligarh News: पाकिस्तान जाने वाला अलीगढ़ का बादल बना बबलू, कर लिया इस्लाम धर्म कबूल

Aligarh News: पाकिस्तानी युवती के प्यार में सरहद पार करने वाले बादल बाबू ने वीडियो कॉल पर परिवार से कहा भारत लौटकर नहीं आऊंगा, इस्लाम धर्म कबूल कर रहा हूं ।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 27 Jan 2025 10:40 AM IST
Aligarh News: पाकिस्तान जाने वाला अलीगढ़ का बादल बना बबलू, कर लिया इस्लाम धर्म कबूल
X

बादल के पिता और माँ (फोटो: सोशल मीडिया )

Aligarh News: पाकिस्तानी युवती के प्यार में सरहद पार करने वाले बादल बाबू ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है । बादल ने शुक्रवार को पेशी के दौरान वीडियो कॉल पर अपने परिजनों से बात करते हुए यह बात कही । बातचीत के दौरान बादल ने अपने माता-पिता को भरोसा दिलाया और कहा कि आप लोग टेंशन मत लें मैं मजबूरी में यह कदम उठा रहा हूं । सना उर्फ रानी के बिना मैं नहीं रह सकता, इसलिए इस्लाम धर्म कबूल कर रहा हूं और पाकिस्तान में ही रहूंगा । भारत लौटने का सवाल ही नहीं उठता । बादल की इस बात ने उसके माता-पिता को सदमे में डाल दिया ।बादल के पिता कृपाल सिंह और भाई रूप किशोर ने बताया कि उन्हें बादल की बहुत चिंता हो रही है । उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मदद की गुहार भी लगाई है ।

पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जिले के थाना बरला के नगला खिटकारी गांव का रहने वाला बादल बाबू (जिसका असली नाम बबलू है) पाकिस्तान की 21 वर्षीय सना रानी के प्यार में पड़ गया । उनकी मुलाकात ढाई साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी । दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई । बादल ने सना से शादी करने की इच्छा जताई । प्यार के चलते बादल ने बिना वीजा और पासपोर्ट के पाकिस्तान जाने का बड़ा कदम उठाया । 27 दिसंबर 2024 को वह पाकिस्तान पहुंचा जहां पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले के माउंग गांव में सना से मिलने की कोशिश करते समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । बादल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया । शुक्रवार को उसकी पेशी के दौरान वकीलों ने कोर्ट में उसका पक्ष रखा. जब बादल पाकिस्तान पहुंचा, तो सना ने पुलिस के सामने बयान दिया कि उसे बादल में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह उससे शादी नहीं करना चाहती । हालांकि, पुलिस के सामने बादल ने सना के प्रति अपने प्यार का इजहार किया और कहा कि वह उससे शादी करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है ।


पाकिस्तान में वकील नियुक्त

बादल के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा पिछले आठ साल से दिल्ली के गांधी नगर में सिलाई का काम करता था । 29 सितंबर 2024 को उनकी आखिरी बार फोन पर बादल से बात हुई थी । बादल ने दीपावली से पहले घर आने की बात कही थी, लेकिन दीपावली से 15 दिन पहले वह दिल्ली के अपने किराए के मकान से गायब हो गया । बाद में परिवार को खबर मिली कि वह पाकिस्तान में गिरफ्तार हो गया है । परिवार अपने बेटे को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है । उन्होंने पाकिस्तान में वकील नियुक्त कर दस्तावेज भी भेजे हैं ।

पेशी के दौरान वकीलों ने बादल की वीडियो कॉलिंग पर उसके माता-पिता से बात कराई । बादल ने कहा कि वह भारत लौटकर नहीं आएगा और इस्लाम धर्म कबूल कर चुका है । इस बयान ने परिवार की चिंता को और बढ़ा दिया है । परिवार को उम्मीद है कि एक दिन बादल वापस लौट आएगा लेकिन उसकी मौजूदा स्थिति ने सभी को गहरी चिंता में डाल दिया है ।

बादल की माँ ने क्या कहा?

वहीं दूसरी ओर माँ गायत्री देवी के द्वारा बताया गया कि पाकिस्तानी पुलिस की कैद में बादल के होने के चलते बादल पर क्या बीत रही है वह समझ सकती हैं । फिलहाल जब तक बादल पाकिस्तानी पुलिस की कैद से बाहर नहीं आता तब तक उनकी मां को बादल के भारत आने का इंतजार रहेगा । फिलहाल उनके परिवार की चिंता बढ़ चुकी है, लेकिन वकीलों के द्वारा उन्हें आश्वासन दिया है । बादल को वह जल्द पाकिस्तान की पुलिस की कैद से रिहा करा कर रहेंगे । बादल के द्वारा वीडियो कॉल पर बादल की मां से बातचीत की और उसके द्वारा वकीलों के माध्यम से यह बताया गया कि बादल अब इस्लाम धर्म अपना चुका है लेकिन बादल के पिता का कहना है वहां क्या स्थिति रही होगी उसके चलते उनका बेटा इस तरह की बातें कर रहा है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story