TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामभक्ति में डूबे अलीगढ़ DM, परिवार सहित खर्वेश्वर धाम मंदिर में की पूजा, हवन में हुए शामिल

Aligarh News: अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा, 'भगवान राम ने हमें बताया कि एक राजा को कैसा होना चाहिए? प्रजा वत्सल कैसा होना चाहिए? सबको एक साथ लेकर कैसे चलना चाहिए?

Lakshman Singh Raghav
Published on: 22 Jan 2024 5:28 PM IST
Aligarh News
X

इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी अलीगढ़ (Social Media)

Aligarh News: अयोध्या है नहीं आज पूरा विश्व प्रभु श्री राम की प्राण आयोजन को लेकर जश्न में डूबा है। इसी कड़ी में अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह (DM Indra Vikram Singh) ने भी परिवार सहित मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की और हवन में शामिल हुए। डीएम परिवार के साथ राम मय माहौल में सोमवार (22 जनवरी) की सुबह प्राचीन खेरेश्वर धाम मंदिर पहुंचे। वहां चल रहे हवन में हिस्सा लिया।

पूजा-अर्चना के दौरान डीएम ने कहा, 'मर्यादा पुरुषोत्तम राम मर्यादा की स्थापना के लिए धरती पर आए थे। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के लिए जो शब्द कहे जाएं वो कम हैं। समाज में एक व्यवस्था बनाने की दृष्टि से क्या मानक होने चाहिए, राजा के रूप में स्वयं भगवान राम ने ये मानक गढ़े। अयोध्या में त्रेता युग में जब उनका अवतरण हुआ तो उन्होंने ये स्थापित किया कि एक प्रशासक को कैसा होना चाहिए।

DM बोले- राम ने बताया प्रशासक कैसा हो?

अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा, 'भगवान राम ने हमें बताया कि एक राजा को कैसा होना चाहिए? प्रजा वत्सल कैसा होना चाहिए? सबको एक साथ लेकर कैसे चलना चाहिए? परिवार की मर्यादा उसमें भी पुत्र धर्म क्या होता है? भाई का धर्म क्या होता है? एक पति का धर्म क्या होता है? यह सब भगवान श्री राम ने स्वयं निभाया और हमारे मार्गदर्शक बने।'

आज प्रभु राम पधारे

प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के अवसर पर प्राचीन खेरेश्वर धाम मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे अलीगढ़ के जिलाधिकारी ने बताया, 'खेरेश्वर धाम बहुत प्राचीन मंदिर है। यही वजह है, कि आज प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर वो भी परिवार के साथ मंदिर पहुंचे हैं।'

'हिंदू जनमानस के लिए गौरव की बात'

आज विशेष मौके पर मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी तादाद में जलाभिषेक करने पहुंचे। प्रभु श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम का एक तरह से अवतरण हो रहा है। डीएम ने कहा, 'अयोध्या धाम आज सजी हुई है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। जो हिंदू जनमानस के लिए बहुत ही गौरव की बात है। हमारे लिए ये बड़ी सौभाग्य की बात है, कि अन्य धर्मों के लोगों द्वारा भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया है।'

प्रभु राम 'मर्यादा' की स्थापना के लिए थे

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा, 'पुलिस-प्रशासन की तरफ से इस कार्यक्रम को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा, एक बात सभी लोगों को जान लेनी चाहिए की मर्यादा पुरुषोत्तम राम 'मर्यादा' की स्थापना के लिए थे। वो भगवान से ज्यादा मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नजरिए से देखे जाएं तो समाज में एक व्यवस्था बनाई जा सकती है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story