TRENDING TAGS :
Aligarh News: बम से एएमयू कैम्पस को उड़ने की धमकी, यूपीआई नंबर देकर की दो लाख रूपये की डिमांड
Aligarh News: मेल मिलने के बाद एएमयू प्रॉक्टर कार्यालय ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने गुमनाम मेल का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है ।
Aligarh News: मुस्लिम विश्वविद्यालय में आज एक गुमनाम मेल से हड़कंप मच गया । मेल में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर बम रखने की धमकी दी गई । साथ ही विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई है । धमकी देने वाले ने एक यूपीआई नंबर दिया है जिस पर ₹200000 (दो लाख रूपये) की डिमांड की है । साथ ही मेल में कहा गया है कि यदि आपने हमारा कहना नहीं माना तो यूनिवर्सिटी के खाने में प्रतिदिन पार्क आयल मिला दिया जाएगा । यह मेल एएमयू के रजिस्ट्रार, पीआरओ, डीएसडब्ल्यू प्रॉक्टर डीन सहित कई विभागों के अध्यक्षों को भी भेजा गया है ।
मेल मिलने के बाद एएमयू प्रॉक्टर कार्यालय ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने गुमनाम मेल का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है । पुलिस ने कैंपस के अंदर आज सर्च अभियान भी चलाया और यूनिवर्सिटी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ।
ईमेल यूनिवर्सिटी के ऑफिसर्स को भेजा गया
अलीगढ एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि आज एक ईमेल यूनिवर्सिटी के ऑफिसर्स को भेजा है । उसमें उसने यूनिवर्सिटी के लिए एक धमकी भरा मेल भेजा है । जैसे ही वह मेल मिला हैतो उसके लिए जो आवश्यक कार्यवाही होती है, वह हमने कर दी है । जो हमारे स्थानीय पुलिस है उसको भी उसके बारे में सूचित कर दिया है और पूरी सतर्कता बरती जा रही है । पुलिस डिपार्टमेंट ने भी जहां आवश्यक जांच की । उसकी नियम अनुसार जांच कर लिया है ।
यूनिवर्सिटी के अंदर बम की कार्यवाही
ई मेल के बारे में हमें पता नहीं चला है कि किसकी तरफ से है, उसमें एक यूपीआई नंबर है, उसी के जरिए से हो सकता है। उसने कहा है कि अगर हमें इतने पैसे नहीं भेजें इस नंबर पर तो हम यूनिवर्सिटी के अंदर बम की कार्यवाही करेंगे । उसमें ₹200000(दो लाख रूपये ) की बात कही है। जिसके बाद से एहतियात की बात है । हमारा जो लोकल इंतजाम है उसके नजरिए से भी देख रहे हैं, सारी चीजों पर हम पूरी एहतियात कदम उठा रहे हैं और साथ-साथ जो डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन है, पुलिस है, वह पूरी तरह से हमें सहयोग कर रही है । जहां जब भी चीजों की जरूरत पड़ी है उन्होंने जाकर खुद देखा है और चीजों पर हम नजर बनाए हुए हैं । यह मेल अधिकारियों के पास आया है, पुलिस अपने नियम अनुसार कार्यवाही कर रही है ।