×

Aligarh News: केंद्र सरकार के निर्देश से एएमयू का माहौल गरम

Aligarh News: दो दिन तक चली ईसी की बैठक में यह मुद्दा छाया रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए। इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाए।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 17 Dec 2024 2:06 PM IST
Aligarh News: केंद्र सरकार के निर्देश से एएमयू का माहौल गरम
X

Aligarh Muslim University  (फोटो: सोशल मीडिया )

Aligarh News: मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चाओं में है। केंद्र सरकार के एक निर्देश से यूनिवर्सिटी का माहौल गर्म हो गया है। चाय पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से निर्देश दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार के शिक्षा सचिव को मुस्लिम यूनिवर्सिटी एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) का सदस्य बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने विवि को इसका निर्देश दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के मामलों में केंद्र सरकार का दखल बढ़ जाएगा। दो दिन (14-15 दिसंबर) तक चली ईसी की बैठक में यह मुद्दा छाया रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए। इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाए। यह कमेटी अब जल्द ही बनाई जाएगी। यह कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी, इसके बाद विवि केंद्र सरकार को इस रिपोर्ट से अवगत कराएगा।

केंद्रीय शिक्षा सचिव को एग्जीक्यूटिव काउंसिल का सदस्य बनाया जाए

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने विवि को इस संबंध में पूर्व में निर्देश दिया था कि केंद्रीय शिक्षा सचिव को एग्जीक्यूटिव काउंसिल का सदस्य बनाया जाए। इसके बाद ही ईसी की बैठक में इस पर गहन मंत्रणा हुई है। आरक्षण, छात्र संघ चुनाव, प्रोफेसर के बीच लड़ाई, वाइस चांसलर पैनल फॉर्मेशन के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस सहित कई मुद्दों को लेकर एएमयू लगातार सुर्खियों में छाया रहता है। जिसके कारण देश प्रदेश की राजनीति गरमाई रहती है। इसलिए अब केंद्रीय शिक्षा सचिव के ईसी में शामिल होने से केंद्र सरकार का विवि में दखल बढ़ जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एएमयू ईसी के सदस्य व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मुराद अहमद खान ने बताया कि एक सर्कुलर केंद्र शिक्षा केंद्र मंत्रालय से आया था, इसके संबंध में इसी की बैठक मे जल्द ही उच्च स्तरीय कमेटी बनाने का निर्णय लिए गया है। जिसकी रिपोर्ट के बाद ही इसके संबंध में कुछ कहा जाएगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story