×

Aligarh News : साथा चीनी मिल से 1137 कुंतल चीनी गायब, भाकियू ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

Aligarh News : भारतीय किसान यूनियन "भानु " के युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं गन्ना मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम उपजिलाधिकारी गभाना को साथा चीनी मिल में चीनी के लगभग 30 लाख रुपए के घोटाले की उच्चस्तरीय जांच एवं दोषियों पर कठोर कार्यवाही के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 27 May 2024 9:09 PM IST
Aligarh News : साथा चीनी मिल से 1137 कुंतल चीनी गायब,  भाकियू ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
X

Aligarh News : भारतीय किसान यूनियन "भानु " के युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं गन्ना मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम उपजिलाधिकारी गभाना को साथा चीनी मिल में चीनी के लगभग 30 लाख रुपए के घोटाले की उच्चस्तरीय जांच एवं दोषियों पर कठोर कार्यवाही के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा है।

कृष्णा ठाकुर ने बताया कि अलीगढ़ मंडल में मंडल की एक मात्र साथा चीनी मिल है, जो पिछले तीन सालों से बंद पड़ी है। जिसमें पिछले दिनों परीक्षा अधिकारी, सहकारी समिति एवं पंचायत लेखा समिति के अधिकारियों ने आडिट कर चीनी का स्टाक देखा। जांच में पता चला कि एक महीने में 1137 कुंतल चीनी स्टाक से गायब मिली। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतपाल सुमन ने कहा कि जांच में 29 फरवरी 2024 तक 1538 कुंतल चीनी थी एवं 31 मार्च 2024 तक स्टाक में 401 कुंटल ही चीनी रह गयी। 1 महीने में 1137 कुंतल चीनी स्टाक से कहां गई, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए थी ।

शीरा प्रकरण का पर्दा डालने का प्रयास

जिला उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने बताया कि जांच अधिकारियों ने जिम्मेदार से गायब चीनी का जबाब मांगा। तो उन्होंने 1137 कुंटल चीनी को बंदर खा गये, यह हास्यास्पद है। यह गंभीर विषय है कि 30 दिनों में 1137 कुंटल चीनी बंदर कैसे खा सकते हैं। इस मामले में अभी गोदाम कीपर को निलंबित कर इतिश्री कर ली गई है, जो नाकाफी है। इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेदारो पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। नितेश जादौन ने कहा कि यह भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा मामला है एवं इस प्रकरण से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि साथा चीनी मील में बहुत बड़ा घोटला किया गया है, लेकिन मिल प्रबंधन शीरा प्रकरण पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं।


इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री श्रवण बघेल, गोविल सिंह जादौन, भगवान दास चौहान, तहसील अध्यक्ष गभाना दीपक ठाकुर, राजकुमार सिंह, सैनी सिंह, डॉ. बलजीत चौधरी, राजकुमार सिंह, किसान नेता सुधीर ठाकुर, राजेश कुमार, छोटे लाल, कौशल किशोर, सत्य प्रकाश, जुगेंद्र सिंह, डैनी ठाकुर, मोनू कुमार, भूरा ठाकुर, सचिन शर्मा , अवतार सिंह , सैनी सिंह , खुशवेनदर सिंह, खैम सिंह राघव, विचित्र ठाकुर, संजय कुमार, राहुल सिंह, हरेंद्र चौधरी , डॉ. अविनाश, सचिन सारस्वत, विशेष चौहान, भुवनेश्वर सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story