TRENDING TAGS :
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम वर्ष 2025-26 किया घोषित
Aligarh News: एएमयू ने वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस बार छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के बाद अपने फॉर्म और दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय को भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस बार छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के बाद अपने फॉर्म और दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय को भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा, ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद छात्रों को फॉर्म में किसी भी प्रकार का सुधार करने की सुविधा भी दी गई है, जिससे वे अपनी गलतियों को अंतिम तिथि तक सुधार सकते हैं। यह कदम छात्रों के लिए सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इस वर्ष, बीए की प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 11 और डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को होगी। परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 31 जनवरी तक है, और विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी निर्धारित की गई है। फॉर्म में किसी भी प्रकार के संशोधन की प्रक्रिया 8 से 11 फरवरी तक जारी रहेगी।
बीए (ऑनर्स) फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, और इंटरनेशनल स्टडीज की परीक्षा 9 अप्रैल को आयोजित होगी, जबकि बीएससी (ऑनर्स) कृषि, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। इसके अतिरिक्त, बीएससी पैरामेडिकल कोर्स की परीक्षा 16 अप्रैल, बीएएलएलबी की परीक्षा 20 अप्रैल, और बीएससी नर्सिंग की परीक्षा 22 अप्रैल को होगी। डिप्लोमा इंजीनियरिंग, सीनियर सेकेंडरी स्कूल विज्ञान, और मानविकी/वाणिज्य विषयों की परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
एएमयू के कंट्रोलर मुजीब उल्लाह ज़ुबैरी ने बताया कि छात्रों को परीक्षा प्रक्रिया में होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं। छात्रों को अब ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद दस्तावेज़ भेजने की आवश्यकता नहीं है और वे परीक्षा के लिए तैयार हो सकते हैं। इसके अलावा, विश्वविद्यालय प्रशासन ने 11वीं कक्षा, डिप्लोमा इंजीनियरिंग और ग्रेजुएशन के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है, और नए कोर्स भी शुरू करने की योजना है, जिसकी जल्द घोषणा की जाएगी। एएमयू की वेबसाइट www.amucontrollerexams.com पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।