TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

School Closed: कोहरे एवं बढ़ती ठंड के चलते दो दिन बंद रहेंगे 12 वीं तक के सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश

School Closed: बढ़ती ठंड और कोहरे में सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को रही है। इसी वजह से जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने दो दिन स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 28 Dec 2023 7:50 AM IST (Updated on: 31 Dec 2023 7:38 AM IST)
Schools Closed Due To Fog
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

School Closed: साल के आखिरी दिनों में बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अलीगढ़ में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को दो दिन बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक 28 और 29 दिसंबर को कक्षा एक से लेकर इंटर तक आईसीएसई, सीबीएसई, मान्यता प्राप्त, बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित एवं समस्त बोर्ड बंद ते स्कूल बंद रहेंगे।

बता दें कि अलीगढ़ क्षेत्र में बुधवार की तड़के खेतों और सड़क मार्ग पर कोहरे की चादर फैली हुई थी। हालात यह थे कि कुछ कदम आगे तक देखना मुश्किल हो रहा था और वही स्थित आज यानी गुरुवार को भी है। बढ़ती ठंड और कोहरे में सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को रही है। इसी वजह से जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने दो दिन स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि यदि कोहरा और ठंड इसी तरह रही तो अगले दिनों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं।

बढ़ती ठंड और कोहरे में स्कूलों बच्चों के अलावा वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक पहले दिल्ली अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे- 91 सहित अलीगढ़ पलवल हाईवे की सड़कों पर तेज रफ्तार के दौड़ते हुए नजर आते थे। लेकिन, अब वाहनों को घने कोहरे के चलते रोड के किनारे धीमी गति से कतारों में चलते हुए देखा जा रहा है। घने कोहरे के चलते वाहन स्वामियों को अब अपने गंतव्य तक पहुंचने में कई कई घंटे लग रहे हैं। ऐसे में सड़कों पर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को कोहरे में कार चलाने में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। क्योंकि रोड पर धुंध के कारण सामने का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा हैं। वहीं घने कोहरे के चलते दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर फर्राटा भरने वाली ट्रेन भी कोहरे की चादर के सामने प्रभावित होती हुई नजर आ रही है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story