×

Aligarh News: अखिल भारतीय करणी सेना हरिगढ़ ने तैयार की हिंदू जागृति यात्रा की रूपरेखा

Aligarh News: खिल भारतीय करणी सेना हरिगढ़ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन गूलर रोड स्थित गायत्री पैलेस बैंक्विट हॉल में किया गया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 24 March 2025 6:25 PM IST
Aligarh News
X

All India Karni Sena Harigarh prepared outline of Hindu Awakening Yatra (Photo: Social Media)

Aligarh News: अखिल भारतीय करणी सेना हरिगढ़ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन गूलर रोड स्थित गायत्री पैलेस बैंक्विट हॉल में किया गया। जिसमें हिंदू नव संवत्सर 2082 के शुभ अवसर पर 6 अप्रैल 2025, रामनवमी को निकाली जा रही।द्वितीय विशाल हिंदू जागृति यात्रा की रूपरेखा तैयार कर सभी पदाधिकारियों को यात्रा से संबंधित जिम्मेदारियां दी गई। एवं अखिल भारतीय करणी सेना के कार्यों से प्रभावित होकर बैठक में पधारे नवीन सदस्यों को अखिल भारतीय करणी सेना की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

विशाल हिंदू जागृति यात्रा का आयोजन

प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया। कि ब्रह्मा ने चैत्र प्रतिपदा के दिन सृष्टि की रचना की थी। उसी दिन से हिंदू नव वर्ष यानि नव संवत्सर मनाया जाता है। इसी क्रम में सनातन धर्म की परंपराओं का पालन करते हुए। अखिल भारतीय करणी सेना हरिगढ़ द्वारा द्वितीय विशाल हिंदू जागृति यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में सनातनी हिंदू भाई बहन हिस्सा लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने शहर के सभी सनातनी हिंदू भाई बहनों से अपील की है। कि समस्त हिंदू समाज को संगठित करने के लिए। निकाली जा रही। हिंदू जागृति यात्रा में पधार कर यात्रा को ऐतिहासिक रूप प्रदान करने का कष्ट करें।

ये रहें मौजूद

बैठक में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान, प्रदेश महासचिव उमेश कुमार सिंह, निगम पार्षद राकेश ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शक्ति वीरू भदोरिया, जिला अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ, जिला अध्यक्ष युवा शक्ति सचिन राघव, महानगर अध्यक्ष युवा शक्ति आलेख सैनी, ठाकुर संजय सिंह, दलबीर सिंह, बॉबी राघव, प्रद्युम्न सेंगर, डॉ. नीरज सिसौदिया, राहुल चौधरी, संदीप राघव, आलोक कुमार दीपू वार्ष्णेय, सुंदर राघव, मनु ठाकुर, विवेक जादौन, वीरेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, मुनेश चौधरी मौजूद रहे। प्रवीण चौहान, जय खुराना, यश शर्मा समेत बड़ी संख्या में करणी सैनिक।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story