×

Aligarh News: विवादित पोस्ट को लेकर बांग्लादेशी छात्रों पर AMU प्रशासन की सख्त कार्रवाई, प्रवेश पर लगाई रोक

Aligarh News: एएमयू में शिक्षा हासिल कर रहे बांग्लादेशी 3 छात्रों ने सोशल मीडिया पर इस्कॉन को चरमपंथी संस्था बताया था। भारतीय महिलाओं को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी। इन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग हिंदू छात्रों ने की थी।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 27 Dec 2024 1:53 PM IST
Aligarh News ( Photo- Newstrack )
X

Aligarh News ( Photo- Newstrack )

Aligarh News: मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयु) प्रॉक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए! सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वाले एएमयू के बांग्लादेशी दो पूर्व छात्र महमूद हसन और मोहम्मद शमी उल इस्लाम को डिबार कर दिया है, और एक छात्र मोहम्मद आरिफ उल इस्लाम रफत को नोटिस दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा दीवार किए गए बांग्लादेशी दोनों पूर्व छात्र भविष्य में कभी एएमयू में दाखिला नहीं ले सकते हैं। इसके साथ ही बीए के छात्र मोहम्मद आरिफ उर रहमान रिफत को चेतावनी पत्र जारी किया गया है। अगर दोबारा इस तरह की गलती हुई! तो अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई होगी! साथ ही भविष्य में कभी दाखिला नहीं मिल सकेगा।

यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने पत्रकारों को बताया! की यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो बांग्लादेशी पूर्व छात्र महमूद हसन और मोहम्मद शमी उल इस्लाम को डिबार कर दिया है। और एक वर्तमान बांग्लादेशी छात्र मोहम्मद आरिफुर रहमान रिफत को चेतावनी को नोटिस जारी किया है। क्योंकि इन तीनों के द्वारा कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। जिसके खिलाफ यूनिवर्सिटी के ही छात्रों ने शिकायत की थी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच के बाद तीनों के खिलाफ कार्यवाही की है।

प्रॉक्टर ने बताया कि तीसरी छात्र ने नोटिस के जवाब में माफी मांगी है! और कहा है, कि उसका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर उसके पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची है। उसके लिए वह माफी मांगता है और उसने आश्वासन दिया है, कि अब कभी इस तरह के पोस्ट वह नहीं डालेगा। एएमयू में शिक्षा हासिल कर रहे बांग्लादेशी 3 छात्रों ने सोशल मीडिया पर इस्कॉन को चरमपंथी संस्था बताया था। भारतीय महिलाओं को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी। इन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग हिंदू छात्रों ने की थी। तीन छात्रों को निलंबित कर और बाकी को बांग्लादेश भेजने की मांग भी की गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एएमयू में बांग्लादेश के 36 छात्र- छात्राएं पढ़ रहे हैं। सोमवार को प्रॉक्टर कार्यालय पर छात्र नेता अखिल कौशल व हितेश मेवाड़ा ने धरना देकर बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई थी। हिंदू छात्र लगातार इन बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एएमयू प्रशासन का कहना है! कि इस कार्रवाई के बारे में दूतावास को भी अवगत करा दिया गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story