TRENDING TAGS :
Aligarh News: भारतीय किसान यूनियन सुनील चौधरी SDM के खिलाफ सर्दी में भी धरने पर बैठे, किसान भी थे मौजूद
Aligarh News: सरकारी जमीन को भूमाफियाओ से कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान।
Aligarh News: क्वार्सी बाइपास रोड पर स्थित कमिश्नरी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी व युवा जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व मे सैकडो किसानो ने चिलकौरा की सरकारी जमीन को भूमाफियाओ से कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसानो ने एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम कोल चिलकौरा की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओ से मिले हुए है!जहां एक ओर दिसंबर की सर्दी मे आम लोग घर से निकलना भी मुनासिब नही समझ रहे वही दूसरे ओर देश का अन्नदाता कहा जाने वाला किसान कमिश्नरी पर भीषण ठंड मे भी बैठने को मजबूर है। धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही भारी संख्या पुलिस व प्रशानिक अधिकारी पहुंच गए और भीषण ठंड मे कमिश्नरी पर धरना-प्रदर्शन कर रहे। किसानो को समझाने बुलाने का प्रयास करने लगे सीओ व थाना प्रभारी के आग्रह पर भीषण ठंड को देखते हुए। भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। और एसडीएम कोल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसीएम द्वितीय संजय कुमार मिश्रा को सौंपा।
जानकारी देते हुए कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे ग्राम चिलकौरा के गाटा सं० 102 के रकवा 0.2000 हे० 1424 फसली कार्यालय जिलाधिकारी अलीगढ़ संख्या 350/डी.एल.आर.सी. दिनांक 28.07.2016 के विज्ञप्ति/आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन अनुभाग-1 के शासनादेश सं० 68/3-2 (जी)-1979-रा-1 दिनांक 5 सितम्बर 1986 का आंशिक परिश्कार करते हुए। उत्तर प्रदेश ज०वि० एवं भू०व्यय० अधि० 1950 (1951 ई0 का उत्तर प्रदेश अधि० संख्या-1) की धारा 117 की उपधारा (6) द्वारा प्रदान शक्ति का प्रयोग करके तथा शासकीय अधिसूचना संख्या 258/रा-1-16 (1) -73 राजस्व अनुभाग-1 दिनांक 09.05.1984 एवं प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 1500/एक-(70)05-168 राजस्व अनुभाग-1 दिनांक 31.08.09 में उल्लिखित व्यवस्थाओं के अनुसार मे राजमणि यादव जिलाधिकारी अलीगढ़ निम्नसूची में उल्लिखित भूमि जो अब तक उक्त शासनादेश दि० 05 सितम्बर 1986 के अनुसार अनुसूची के स्तम्भ 6 में उल्लिखित गाँव रागा / स्थानीय प्राधिकारियों में निहित थी। को फिर से अपने अधिकार में लेकर जनपद अलीगढ की तहसील कोल के ग्राम चिलकौरा में 33/11 के.वी. विद्युत उर्दक के निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश शासन के उर्जा विभाग को एक रुपया प्रति एक सकात पर 30 वर्ष के पट्टे पर हस्तानन्तरित करता हूँ।
इस भूमि का अन्यथा उपयोग नहीं होगा!इस मौके पर ग्राम चिलकोरा से सैकड़ो की तादात में महिला एवं भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारी प्रदेश सचिव विनोद चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष काकू यादव जिला अध्यक्ष किशन सिंह लोधी जिला महासचिव देवेंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष रामकुमार जिला सचिव योगेश यादव जिला सचिव रवि कुमार जिला सचिव ललित कुमार तहसील कोल महासचिव मनोज शर्मा जगदीश चौधरी ओमवीर सिंह सोमवीर सिंह सैकड़ो की संख्या में किसान और पदाधिकारी मौजूद रहे।