×

Aligarh News: बाइक सवार बदमाशों ने गौशाला कर्मचारी को गोली मारकर की हत्या, पुलिस कर रही तलाश

Aligarh News: पुलिस ने खेतों में पड़ी लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। इसके बाद पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार बदमाशों की पहचान करने की कोशिश करते हुए उनकी तलाश में जुटी है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 28 Nov 2024 8:54 PM IST
Aligarh News ( Pic- Newstrack)
X

Aligarh News ( Pic- Newstrack)

Aligarh News: गभाना थाना इलाके के गांव नेहरा में बाइक सवार दो बदमाशों के चुंगल से अपनी जान बचाकर खेतों में भाग रहे गौशाला कर्मचारी की गोली मारकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। गोलीकांड के बाद दोनों बेखौफ बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।

वही गौशाला पर कार्यरत कर्मचारी की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और इलाका थाना अध्यक्ष फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने खेतों में पड़ी लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। इसके बाद पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार बदमाशों की पहचान करने की कोशिश करते हुए उनकी तलाश में जुटी है।

मामला थाना गभाना क्षेत्र के गांव नेहरा का है जहां गौशाला कर्मचारी की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के बबलू उर्फ दिनेश के भाई राजकुमार पुत्र छत्रपाल सिंह ने बताया उसका 40 वर्षीय भाई पिछले 3 साल से नेहरा गांव के बाहर बनी गौशाला पर रहकर निराश्रित गोवंशों की देखभाल कर मजदूरी कर रहा था।

आरोप है कि तीन दिन पहले उसके भाई बबलू उर्फ दिनेश का भरतपुर गांव के दबंग व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। यही वजह है कि ठाकुर नेपाल सिंह ने अपनी जान बचाकर खेतों में भाग रहे उसके भाई की खेतों में दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार दो बदमाशों के द्वारा उसके भाई की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और सैकड़ो की तादाद में स्थानीय ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। लाश देखते ही परिवार में चीख पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही इलाका थाना अध्यक्ष और पुलिस के उच्च अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल को चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए साक्ष्य इकट्ठा किए और पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस जांच में जुटी है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story