×

Aligarh News: विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही पर भाकियू भानु ने जताया विरोध, सन साइन स्कूल से बच्चे का अपहरण करने की कोशिश

Aligarh News: सूतमील चौराहे के नजदीक पहुंचने पर बच्चा रोने लगा, तो रोने की आवाज सुन वहां मौजूद व्यक्तियों ने बच्चे से रोने का कारण पूछा। इस दौरान ही अपहरणकर्ता चकमा देकर भाग गया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 16 Nov 2024 6:20 PM IST (Updated on: 16 Nov 2024 6:21 PM IST)
Aligarh News (Pic- News Track)
X

 Aligarh News (Pic- News Track)

Aligarh News: खेरेश्वर चौराहे पर स्थित सन साईन पब्लिक स्कूल में सोनू सिंह निवासी भुजपुरा का पुत्र रोनब कक्षा पीजी का छात्र था। उम्र 3 वर्ष दिनांक 12 नवंबर को विद्यालय की छुट्टी के समय दोपहर 1 बजे अज्ञात व्यक्ति रोनब को विद्यालय से अपने साथ ई रिक्शा में लेकर चला गया।

सूतमील चौराहे के नजदीक पहुंचने पर बच्चा रोने लगा, तो रोने की आवाज सुन वहां मौजूद व्यक्तियों ने बच्चे से रोने का कारण पूछा। इस दौरान ही अपहरणकर्ता चकमा देकर भाग गया। बच्चे के आई कार्ड को देख कर बच्चे के पिता को फोन द्वारा सूचना दी! पिता द्वारा थाने में तहरीर देकर अपहरणकर्ता की तलाश कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।

स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में अपहरणकर्ता बच्चे को स्कूल से अपने साथ लेकर जाता दिखाई दे रहा है। इस प्रकरण की सूचना मिलने पर भाकियू भानु के प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर ठाकुर संगठन के पदाधिकारियों को साथ लेकर विद्यालय प्रबंधन से मिले एवं वार्ता कर नाराजगी जताई।

भाकियू नेता ने कहा कि दुबारा से इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। विद्यालय प्रबंधन ने माफी मांगते हुए एवं सुरक्षा गार्ड बढ़ाने, अभिभावकों को आई कार्ड से बच्चे सुपर्द करने का आश्वासन दिया तब मामला शांत हुआ। इस दौरान, जिला उपाध्यक्ष गौरव बघेल,विजय सिंह भदौरिया, ब्लांक अध्यक्ष गोंडा मनोज कौशिक, कौशल किशोर, छोटेलाल, रवि कुमार, भूपेंद्र सिंह, अमन ठाकुर, पुष्पेन्द्र चौधरी, ॠषि चौधरी, सोनू ठाकुर, गौरव आदि उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story