×

Aligarh News: रात के अंधेरे में बिना नोटिस बुलडोजर कार्रवाई, सपा नेता ने किया विरोध, हुई नोकजक

Aligarh News: समाजवादी पार्टी के नेता ने कहां बुलडोजर चलाने से पहले मालिक को नोटिस दिया जाना चाहिए था , मलिक के जवाब के बाद ही कार्रवाई की जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ ।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 19 Dec 2024 11:55 AM IST
Aligarh News: रात के अंधेरे में बिना नोटिस बुलडोजर कार्रवाई, सपा नेता ने किया विरोध, हुई नोकजक
X

रात के अंधेरे में बिना नोटिस बुलडोजर कार्रवाई   (फोटो: सोशल मीडिया )

Aligarh News: गांधी पार्क थाना के क्षेत्र कमालपुर में बिना नोटिस दिए प्रशासन के आदेश पर चला बुलडोजर । समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने किया विरोध , पुलिस से हुई तीखी नोक झोंक ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कमालपुर में खेत नंबर 20 में बने कमरे को रात के अंधेरे में पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया । जिसके दौरान खेत के मालिक सद्दाम हुसैन और समाजवादी पार्टी के नेता अज्जू इशाक ने इसका विरोध किया । उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि रात मे बिना नोटिस बुलडोजर कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है । बुलडोजर चलाने से पहले मालिक को नोटिस दिया जाना चाहिए था , मलिक के जवाब के बाद ही कार्रवाई की जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ ।

बिना किसी नोटिस कमरे को तोड़ दिया

आखिर रात में क्यों चला बुलडोजर? अज्जू इशाक ने उठाए सवाल । अज्जू इशाक और मौके पर मौजूद अधिकारी व पुलिस के दरमियान हुई तीखी नोक झोक मौके पर शासन व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे । प्राप्त जानकारी के अनुसार कमालपुर के निवासी खेत नंबर 20 के मालिक सद्दाम हुसैन ने बताया मैंने अपने खेत में एक कमरा बनाया हुआ था ।आज सुबह कुछ लोग आए थे देखकर चले गए और रात में बिना किसी नोटिस कमरे को बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया । नायब तहसीलदार नीलू और लेखपाल आए थे । यह मेरी पुरानी जमीन है ।

प्राप्त जानकारी कर अनुसार मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी के नेता अज्जू इशाक ने पत्रकारों को बताया कि आज मैंने एसडीएम से बात की और उनसे कहा कि इस पूरे मामले पर एक जांच बिठा दीजिए लेकिन जांच करवाने के बजाय मेरे इस मामले में दखल देने पर सीधे यहां पर एक टीम भेज दी, जिसने यहां पर आकर बुलडोजर चला दिया ।

अज्जू शक ने कहा कि मेरा कहना है कि आपने रात के अंधेरे में बिना किसी नोटिस के यहां पर बुलडोजर चला दिया, जबकि होना यह चाहिए था की टीम यहां पर आती मालिक को नोटिस देती। नोटिस के जवाब के बाद कार्रवाई करती । यह बुलडोजर की कार्यवाही हाई कोर्ट के नोटिस के मुताबिक नहीं है ।

अज्जू इशाक ने बताया कि यहां पर मौजूद नायब तहसीलदार और एसडीएम का कहना था कि हमसे डीएम साहब ने कहा है । जब मैंने डीएम साहब से टेलीफोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले का कोई संज्ञान नहीं है । यह बुलडोजर की कार्रवाई भाजपा के दबाव में की गई है । भाजपा नेताओं को खुश करने के लिए की गई है ।

बताया जा रहा है कि खेत नंबर 19 और 20 में कोई विवाद है । खेत नंबर 19 का मालिक बैठना उठना भाजपा नेताओं में है । जिसके दबाव में खेत नंबर 20 में बने कमरे को रात के अंधेरे में तोड़ दिया गया । इस पूरे मामले को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story