TRENDING TAGS :
Aligarh News: नमाज के दौरान मोबाइल बंद करने की सलाह देना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने बेरहमी से कर दी पिटाई
Aligarh News: दबंगों ने मारपीट के दौरान तलहा का मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया और उसका बैग भी गिरा दिया, जिसमें करीब 30 हजार रुपये कैश थे, जो दुकान की बिक्री की राशि बताई जा रही है।
नमाज के दौरान मोबाइल बंद करने की सलाह देना युवक को पड़ा भारी (photo: social media )
Aligarh News: अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मिर्दगान में एक युवक को नमाज के दौरान मोबाइल बंद करने की सलाह देना महंगा पड़ गया। इस छोटी-सी बात पर कुछ दबंगों ने युवक को निशाना बना लिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला मिर्दगान निवासी तलहा पुत्र आरिफ खान ने कुछ युवकों से नमाज के वक्त मोबाइल फोन बंद करने का अनुरोध किया था। यह बात कुछ दबंगों को नागवार गुजरी और उन्होंने पहले मौके पर ही तलहा के साथ कहासुनी की। हालांकि, क्षेत्रीय लोगों ने उस समय मामले को शांत करवा दिया।
लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। जब तलहा अपनी जन औषधि केंद्र की दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी मोहल्ला क़स्साबान के रहने वाले लगभग आधा दर्जन दबंग युवकों ने उसे घेर लिया। बाइक से लौट रहे तलहा पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह पीटा गया। इस हमले में तलहा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया
दबंगों ने मारपीट के दौरान तलहा का मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया और उसका बैग भी गिरा दिया, जिसमें करीब 30 हजार रुपये कैश थे, जो दुकान की बिक्री की राशि बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर पीड़ित को बचाया और परिजनों को सूचना दी।
परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली अतरौली में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक विजयकांत शर्मा ने घायल युवक को अतरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और आगे की जांच जारी है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं।