×

Aligarh News: 'संगठन चला गांव की ओर' मुहिम के तहत भाकियू भानु ने किया नगर कार्यकारिणी का गठन

Aligarh News: भाकियू भानु ने चेतावनी देते हुए कहा है की आरटीओ कार्यालय पर 23 तारीख को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 12 Oct 2024 4:10 PM IST
Under the campaign The organization moves towards the village, Bhakiyu Bhanu formed the city executive
X

'संगठन चला गांव की ओर' मुहिम के तहत भाकियू भानु ने किया नगर कार्यकारिणी का गठन: Photo- Newstrack

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की एक बैठक कस्बा गभाना स्थित एक मैरिज होम में संपन्न हुई। जहा किसानों की विभिन्न समस्यायों को लेकर चर्चा कर उनका निस्तारण करने पर विचार विमर्श किया। युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने बताया कि अलीगढ़ आरटीओ के द्वारा किसानों के ट्रैक्टर एवं माल वाहक वाहनों का अवैध रूप ओवरलोड के नाम पर चालान काटकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

आरटीओ कार्यालय पर 23 तारीख को अनिश्चितकालीन धरना

इस पर रोष व्यक्त करते हुए भाकियू भानु ने कहा कि ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जबकि सोमना- खैर, चंडौस- गभाना गोंडा- अलीगढ़ मार्ग पर ट्रक, डम्फर अवैध रूप से खनन एवं ओवरलोड का अवैध रूप से कार्य चल रहा है। भाकियू भानु ने चेतावनी देते हुए कहा है की आरटीओ कार्यालय पर 23 तारीख को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा।

इस दौरान कृष्णा ठाकुर ने संगठन का विस्तार करते हुए कस्बा के रिकेश जादौन को सर्वसम्मति से भाकियू भानु गभाना का नगर अध्यक्ष मनोनीत करते हुए। नगर कार्यकारिणी का गठन किया। कृष्णकांत शर्मा नगर महासचिव, अशोक ठाकुर, आकाश चौहान , शेखर प्रधान, नगर उपाध्यक्ष, ललित कुमार , हैप्पी कुमार नगर संगठन मंत्री, राहुल शर्मा नगर महामंत्री, हरवेश सिंह नगर प्रचार मंत्री, ललित सिंह नगर मंत्री, टिंकू कुमार नगर सचिव, आदि को प्रशस्त पत्र देकर एवं माल्यार्पण कर मनोनीत किया।

जो दायित्व सौंपा गया है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाएंगे

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों ने जो दायित्व सौंपा है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाएंगे व किसान हित में नि: स्वार्थ भाव से कार्य करेंगे। इस दौरान, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमित ठाकुर, हिमांशु पंडित, मोहित सिंह, गोविल जादौन आदि मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story