Aligarh News: एक्सीडेंट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक बच्चे की हालत नाजुक

Aligarh News: चारों घायलों को मरण अवस्था में जिला मलखान सिंह अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जिसमे एक बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए पुलिस द्वारा उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 12 March 2025 8:22 PM IST
Aligarh News: एक्सीडेंट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक बच्चे की हालत नाजुक
X

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,एक बच्चे की हालत नाजुक  (photo: social media )

Aligarh News: गभाना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 स्थित पचपेड़ा के पास होली के त्योहार से ठीक 1 दिन पहले दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी समेत एक 10 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। वही एक 2 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको नेशनल हाईवे की 1033 एंबुलेंस चालक द्वारा नाजुक हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों शवों की पहचान होने के बाद पंचायत नामा की कार्रवाई कर डेडबॉडीयों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया।पुलिस घटना को लेकर लोगों से जानकारी करते हुए मामले की जांच में जुटी है।

एक्सीडेंट की सूचना

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंचे नेशनल हाईवे की 1033 एंबुलेंस के चालक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर उन्हें पुलिस द्वारा एक्सीडेंट की सूचना दी। सूचना मिलते ही 1033 एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को मरण अवस्था में जिला मलखान सिंह अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जिसमे एक बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए पुलिस द्वारा उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया , जबकि बाइक पर सवार एक ही परिवार की एक बच्ची और महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

होली का त्योहार मातम में बदला

पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान होने के बाद उनकी मौत की सूचना फोन कर उनके परिजनों को दी गयी। होली के त्योहार से ठीक 1 दिन पहले मौत की खबर मिलते ही परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गए , उनके होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर डेडबॉडीयों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना को लेकर जानकारी लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी गभाना संजीव कुमार तोमर ने बताया कि थाना गभाना क्षेत्र के पचपेड़ा स्थित पति पत्नी और उनके दो बच्चे बाइक पर सवार होकर दिल्ली की तरफ से अलीगढ़ जा रहे थे। तभी सड़क पर यू टर्न ले रही कैंटर गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और एक 10 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। तो 2 वर्षीय बेटा एक्सीडेंट में सकुशल बच गया। मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story