TRENDING TAGS :
Aligarh News: सीएम ग्रिड्स सड़कों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, उखड़ती मिली ईंटे, निर्माण एजेंसी की लगाई जमकर क्लास
Aligarh News: सड़क व नाला निर्माण का नगर आयुक्त ने निरीक्षण करते हुए 40 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यो में मौके पर निरीक्षण में आठ लेबर कर्मचारी मिलने पर नाराजगी जताते हुए निर्माण एजेंसी को तत्काल नोटिस देने के निर्देश दिए हैं।
Aligarh News: उत्तर प्रदेश शासन की नगरों में विकास की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम(अर्बन) (सी.एम. ग्रिड्स) योजनान्तर्गत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा पैकेज वन के अंतर्गत रमेश विहार स्वर्ण जयंती नगर, रामघाट रोड से मीनाक्षी पुल व मैरिस रोड से केला नगर तक मैसर्स कोनार्क कंस्ट्रक्शन द्वारा बनायी जा रही सड़क व नाला निर्माण का नगर आयुक्त ने निरीक्षण करते हुए 40 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यो में मौके पर निरीक्षण में आठ लेबर कर्मचारी मिलने पर नाराजगी जताते हुए निर्माण एजेंसी को तत्काल नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। यह वही निर्माण एजेंसी है। जिस पर पिछले दिनों दोयम दर्जे व मानक के विपरीत ईंटो का नाला निर्माण में इस्तेमाल करने पर नगर आयुक्त में दो लाख का जुर्माना लगाया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सी०एम० ग्रिड्स परियोजनाओं के सतत एवं सघन मॉनीटरिंग हेतु शासन के आदेश पर नगर आयुक्त की अध्यक्षता गठित समिति ने रविवार को पैकेज वन के अंतर्गत शामिल 3 सड़को का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मानक, निर्माण सामग्री गुणवत्ता का भौतिक सत्यापन किया। नगर आयुक्त विनोद कुमार संग अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव मुख्य अभियंता सुरेश चंद, संजीव कुमार पुष्कर अधि.अभि.लो. नि. वि., ऋतुराज सिंह सहायक अभियंता(लो. नि. वि.)अशोक कुमार अधि.अभि.अलीगढ विकास प्राधिकरण बिजेंद्र कुमार पाल अधिशासी अभियंता नगर निगम के साथ पैकेज-1 की सड़कों का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकेज 1 अंतर्गत लगभग 14 करोड़ 40 लाख .92 हज़ार की लागत से वार्ड 32 व 82 में स्वर्ण जयंती नगर चौराहे से रमेश विहार रोड लगभग 1.58 मीटर लंबी सड़क निर्माण। पैकेज 1 अंतर्गत लगभग 8 करोड़ 96 लाख की लागत से वार्ड 49 बेग़पुर मैरिस रोड से केला नगर तक 0.72 किलोमीटर सड़क निर्माण। प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकेज 1 अंतर्गत लगभग 17 करोड़ 47 लाख की लागत से वार्ड 33, 49, 53, 74, 82 में रामघाट रोड पर मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड क्वार्सी थाने तक सड़क नाला, फुटपाथ निर्माण।
अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश
प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे पहले नगर आयुक्त विनोद कुमार ने पैकेज 1 अंतर्गत लगभग 14 करोड़ 40 लाख 92 हज़ार की लागत से वार्ड 32 व 82 में स्वर्ण जयंती नगर चौराहे से रमेश विहार रोड लगभग 1.58 मीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाले स्टोन ब्लास्ट(छोटी छोटी गिट्टी) को चेक किया स्टोन ब्लास्ट के मानक गुणवत्ता की जांच के लिए लैब में टेस्टिंग कराई जाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने स्टोन ब्लास्ट को एएमयू आईआईटी रुड़की, बीएचयू में चेक कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही साथ नगर आयुक्त ने इस सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के भी निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकेज 1 अंतर्गत लगभग 17 करोड़ 47 लाख की लागत से वार्ड 33, 49, 53, 74, 82 में रामघाट रोड पर मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड क्वार्सी थाने तक सड़क नाला, फुटपाथ निर्माण का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय निर्माण एजेंसी कोनार्क द्वारा नाला निर्माण किया जाता हुआ मिला मौके पर नगर आयुक्त ने नाले की लंबाई चौड़ाई फीता डलवाकर चेक करवाई।
निरीक्षण करने पहुंचे रामघाट रोड नाला निर्माण को देखते समय नाले के एक साइड में कई दिनों पुरानी सिल्ट निकली पड़ी थी जिससे नगर आयुक्त का पैर भी गंदा हो गया जबकि नाला निर्माण के समय निकलने वाली सिल्ट और कचरे को उठाने की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी की थी। परंतु निर्माण एजेंसी ने इस कार्य में भी लापरवाही बरती नगर आयुक्त ने नाला निर्माण में लगे प्लास्टर को उखड़वाकर इंजीनियरों से चेक करवाया प्लास्टर को उखड़वाने 12 एमएम के स्थान पर 10 एमएम का प्लास्टर नाले की रिटर्निंग वॉल पर किया हुआ मिला।
तीन दिन प्लास्टर होने के बाद भी नाले की रिटर्निंग वॉल से ईंटे आसानी से उखड़ रही थी। जिस पर नगर आयुक्त ने घटिया निर्माण सामग्री और मानक के विपरीत काम करने पर निर्माण एजेंसी के साइड इंजीनियर की जमकर क्लास लगाई। मौके पर नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता बिजेंद्र कुमार पाल को भविष्य में निरीक्षण में निर्माण सामग्री के लिए गए सैंपल को सहेज कर रखने और उनकी टेस्टिंग सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए सी.एम. ग्रिड्स मैरिस रोड सड़क निर्माण पैकेज 1 अंतर्गत लगभग 8 करोड़ 96 लाख की लागत से वार्ड 49 बेग़पुर मैरिस रोड से केला नगर तक 0.72 किलोमीटर सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त को मौके पर लेबर मौजूद नहीं मिली नगर आयुक्त ने निर्माण एजेंसी कोनार्क के साइड इंजीनियर से लेबर की संख्या और लेबर के बारे में जानकारी की तो उनके द्वारा लेबर लंच पर गई है।
बताया गया मौके पर नगर आयुक्त ने पूछा निर्माण कार्यों की लेबर तो मौके पर ही भोजन करती है। आपकी लेबर कहां है। 40 करोड़ की लागत की प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना की सड़कों का निर्माण आप द्वारा किया जा रहा है। मौके पर 7-8 लेबर मिलन अत्यंत चिंता जनक है। इससे प्रतीत होता है।
आप महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के निर्माण में थिथिलता बरत रहे हैं। नगर आयुक्त ने मौके पर ही मुख्य अभियंता सुरेश चंद को मैसर्स कोनार्क कंस्ट्रक्शन को 2 लाख का जुर्माना पूर्व में लगाने के बावजूद कार्यशैली में सुधार नहीं करने मानक गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने, महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण कार्य में मानक के अनुसार लेबर नहीं लगने पर नोटिस देने के निर्देश दिए
निरीक्षण के उपरांत नगर आयुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता की इस परियोजना में मानक गुणवत्ता निर्माण सामग्री से समझौता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्य में शामिल होने वाली निर्माण सामग्री की टेस्टिंग अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आईआईटी रुड़की/कानपुर व बीएचयू जैसे संस्थान से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा सीएम ग्रिड्स परियोजना अंतर्गत सभी सड़कों की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पूर्वक टेस्टिंग सैंपलिंग के लिए अधिशासी अभियंता निर्माण विजेंद्र पांडेय को जिम्मेदारी दी गईं है।
ये भी रहे मौजूद
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव मुख्य अभियंता सुरेश चंद अधिशासी अभियंता बिजेंद्र कुमार पाल, सहायक अभियंता राजवीर सिंह अवर अभियंता संजय कुमार मीडिया सहायक एहसान रब स्टेनो देश दीपक।