×

Aligarh News: CM योगी और DCM केपी मौर्य आज अलीगढ़ दौरे पर, ये है अधिकृत कार्यक्रम

Aligarh News: भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकृत कार्यक्रम आ गया है। जिलाध्यक्ष के मुताबिक सीएम योगी जनसभा संबोधित करेंगे।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 5 April 2024 10:53 AM IST
Aligarh News
X

सीएम योगी और डीसीएम केशव प्रसाद मौर्य (सोशल मीडिया)

Aligarh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज यानि शुक्रवार को अलीगढ़ दौरे पर रहेंगे। दोनों दिग्गज नेता अलग-अलग आयोजनों में शामिल होंगे। सीएम योगी गभाना तहसील के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, केशव प्रसाद मौरे शहर में विधानसभा बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सीएम योगी दोपहर 2.05 बजे गभाना तहसील के सामने मैदान में हवाई मार्ग से आएंगे। यहां 3.10 बजे तक रहेंगे। कोल विधानसभा क्षेत्र का बूथ शक्ति केंद्र स्तर का सम्मेलन डीएस कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। बता दें कि 4 अप्रैल को आईजी, डीएम-एसएसपी ने मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों व सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।

सीएम योगी अलीगढ़ में करेंगे जनसभा

अलीगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकृत कार्यक्रम आ गया है। कार्यक्रम के अनुसार वे बागपत में जनसभा करने के बाद दोपहर 2.05 बजे गभाना तहसील के सामने मैदान में हवाई मार्ग से आएंगे। यहां 3.10 बजे तक रहेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित कर 3.15 बजे आगरा खेरिया हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।

आयोजन को लेकर एक तरफ भाजपा संगठन ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं, दोपहर में आईजी शलभ माथुर, डीएम विशाख जी, एसएसपी संजीव सुमन, एडीएम सिटी, एसपी सिटी आदि अधिकारी तैयारियों व सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे। यहां सभी व्यवस्थाएं देखने के बाद जरूरी निर्देश दिए और सुरक्षा संबंधी आवश्यक इंतजाम पूरे कराए गए।

बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे केशव मौर्य

भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा के अनुसार कोल विधानसभा क्षेत्र का बूथ शक्ति केंद्र स्तर का सम्मेलन डीएस कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा। जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे, इसके अलावा महानगर पदाधिकारी, मोर्चा व प्रकोष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हो सकेंगे।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story