TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh News: अजय राय का भाजपा पर तीखा हमला, बोले डर रही है भाजपा

Aligarh News: अजय राय ने कहा कि भाजपा तुष्टिकरण की नीति अपनाती है। एक व्यक्ति द्वारा मोहम्मद पैगंबर व इस्लाम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर मुस्लिम समाज के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई गई है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 8 Oct 2024 8:29 PM IST
Congress Ajay Rai samvidhan samman rally
X

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय संविधान सम्मान रैली (फोटो: सोशल मीडिया )

Aligarh News: खैर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर स्थानीय क्षेत्र के गौमत चौराहे पर स्थित फार्म हाउस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने संविधान सम्मान रैली के तहत सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा धर्म जाति के नाम पर लड़ाने के साथ समाज को तोड़ने का काम कर रही है। सनातन धर्म लोगों को प्रेम भाव और एक जुट से रखने की राह दिखाता है। आज भाजपा कांग्रेस को मिल रहे समर्थन से डर रही है कि कांग्रेस ने 70 साल तक समाज को तोड़ने वाले लोगों को सत्ता में आने नहीं दिया अगर वह दोबारा सत्ता से बाहर चले गए तो फिर कहीं 70 साल इंतजार ना करना पड़े।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा तुष्टिकरण की नीति अपनाती है। एक व्यक्ति द्वारा मोहम्मद पैगंबर व इस्लाम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर मुस्लिम समाज के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई गई है। लेकिन उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ऐसे ही घुमाया जा रहा है। लेकिन कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही। जबकि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

एकजुट होकर कांग्रेस मजबूत करो

अजय राय ने कहा धर्म जाति के भेदभाव से बाहर निकाल कर एकजुट होकर कांग्रेस मजबूत करो। मैं आपसे वादा करता हूं कि कांग्रेस पार्टी आपके सम्मान पर कोई आंच नहीं आने देगी और न झुकने देगी। अजय राय ने कहा कि आज भाजपा सरकार ने किसानों का ₹300 गन्ना मूल्य कर रखा है, मेरा मानना है कि किसानों का गाना मूल्य कम से कम ₹500 होनी चाहिए। आप आगामी उपचुनाव में कांग्रेस को मजबूत करें। कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो सबको एकजुट रखकर मजबूती के साथ चलती है और सब का ध्यान रखती है।




\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story