TRENDING TAGS :
Aligarh News: राशन देने में डीलर द्वारा आनाकानी करने पर भड़के उपभोक्ता
Aligarh News: उक्त राशन गुर्गे लोकेश शर्मा ,सलीम खान गांव मेवा नगला के राशन को टप्पल के उपभोक्ताओं में वितरित कर देते हैं।
Aligarh News: टप्पल विकासखंड टप्पल के अंतर्गत गांव मेवा नगला में बड़े पैमाने पर राशन उपभोक्ताओं को राशन डीलर द्वारा समय से राशन नहीं देने के विरोध में सैकड़ों महिला, बच्चों ने राशन डीलर बृजेश देवी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । लापरवाह राशन डीलर के प्रति कठोर कार्रवाई की मांग की है ।
शिकायतकर्ता शीला देवी, शारदा देवी, पुष्पा देवी, संजू शर्मा, मास्टर लेखराज शर्मा, शानू शर्मा, सीताराम शर्मा, मंजू शर्मा, मनवीर शर्मा आदि निवासीगण मेवानगला ने बताया कि राशन डीलर बृजेश देवी अपनी दुकान पर उपस्थित नहीं रहती है और वह अपने गुरगे लोकेश शर्मा, सलीम खान के द्वारा अपनी दुकान पर कार्य कराती है । जब मेवा नगला गांव के लोग राशन लेने राशन डीलर के गांव नूरपुर में आते हैं तो राशन की दुकान पर बैठे राशन डीलर के गुर्गे राशन उपभोक्ताओं को यह कहते हुए टरका देते हैं कि मशीन नहीं चल रही है, सर्वर डाउन है, स्टॉक में राशन नहीं है ।
पीड़ित राशन उपभोक्ता राशन की दुकान पर बैठे गुरगौ से जब यह पूछते हैं कि राशन कब मिलेगा तो वह उपभोक्ताओं से कहते हैं कि अन्य दुकान से अपना राशन ले लेना, जबकि उक्त राशन डीलर का राशन का स्टॉक खत्म नहीं होता है और उक्त राशन डीलर के राशन वितरण कर रहे गुर्गे लोकेश शर्मा ,सलीम खान गांव मेवा नगला के राशन को टप्पल के उपभोक्ताओं में वितरित कर देते हैं ।
अवैध प्रस्ताव की जांच प्रचलित
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुर गांव के राशन डीलर का राशन लोकेश शर्मा टप्पल में वितरित इसलिए करता है क्योंकि लोकेश शर्मा ने कुछ दिन पूर्व राशन की दुकान हेतु अवैध प्रस्ताव अपने पक्ष में टप्पल के लोगों द्वारा कराया था । इस अवैध प्रस्ताव की जांच प्रचलित है, जो कभी भी अवैध प्रस्ताव को निरस्त करा सकती है। राशन की दुकान का पुनः प्रस्ताव आने वाले समय में अगर होने लगा तो लोकेश शर्मा द्वारा टप्पल में राशन वितरण करने का लाभ प्राप्त कर सकता है ।
पीड़ित शिकायतकर्ताओं ने पूर्ति निरीक्षक खैर पीयूष गौतम से इस प्रकरण के संबंध में फोन के द्वारा लोकेश शर्मा की शिकायत की तो पूर्ति निरीक्षक खैर ने उक्त शिकायत के संबंध में आरोपी लोकेश शर्मा को तत्काल बता दिया था और लोकेश शर्मा के द्वारा टप्पल क्षेत्र के अनेक पत्रकारों के पास मेवा नगला की शिकायत के संबंध में खबर नहीं छापने की चेतावनी भी दी गई।