×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh News: ये युवक एक झटके में बन गया करोड़पति, बैंक एकाउंट देखकर हैरान, जानें पूरा मामला

Aligarh News: असलम के दो बैंक खाता हैं। एक खाता आईडीएफसी और दूसरो यूको बैंक में है। दोनों खातों में अचानक करोड़ों रुपए आ गये। इस मामले में असलम ने बैंक पहुंचकर जानकारी की। लेकिन बैंक से सटीक जानकारी नहीं मिल पाई।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 14 Nov 2023 9:36 AM IST
Aligarh News
X

असलम के बैंक खातोंं में आ गए करोड़ों रूपए (Newstrack)

Aligarh News: अलीगढ़ जनपद में एक व्यक्ति अचानक करोड़ पति बन गया। दरअसल, जनपद में असलम नाम के एक व्यक्ति के बैंक खाते में करोड़ो रूपए आ गए, जिसे देखकर वह हक्का बक्का रह गया। थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा के रहने वाले असलम उस समय आश्चर्यचकित रह गया जब उसके खाते में चार करोड़ से अधिक रुपए आ गए। इस वाकये की जानकारी असलम ने पुलिस थाने में दी। वहीं, पुलिस साइबर टीम पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

दो खातों में जमा हो गए 4 करोड़ 78 लाख रुपए

जानकारी के मुताबिक असलम के दो बैंक खाता हैं। एक खाता आईडीएफसी और दूसरो यूको बैंक में है। दोनों खातों में अचानक करोड़ों रुपए आ गये। इस मामले में असलम ने बैंक पहुंचकर जानकारी की। लेकिन बैंक से सटीक जानकारी नहीं मिल पाई। असलम के खाते में 4 करोड़ 78 लाख रुपए आ चुके हैं। हालांकि यह रुपए कहां से आए, इस बारे में असलम को अभी कोई नहीं मिल पाई है। असलम ने किसी मुसीबत से बचने के लिए इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस, डायल 112 नंबर, सीएम हेल्पलाइन पर दी।

असलम ने बताया कि आईडीएफसी बैंक में रुपये ट्रांसफर हो रहे हैं। इसके साथ यूको बैंक में ट्रांसफर हो रहे हैं। दोनों ही असलम के नाम से बैंक अकाउंट है। बैंकों में रुपए ट्रांसफर 11 नवंबर से हो रहा है। वही, यूको बैंक के मैनेजर से असलम ने बात की तो उन्होंने आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर के साथ बैंक बुलाया है। हालांकि छुट्टी होने के चलते बैंक बंद थे। जिससे मोबाइल पर ही असलम ने बातचीत की है। इतना पैसा बैंक खाते में आने से असलम को घबराहट हो रही है। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घबराएं नहीं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

हालांकि इस मामले में क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि भुजपुरा के रहने वाले असलम ने थाने में आकर बताया कि उनके दो अकाउंट में अचानक 4 करोड़ से अधिक की धनराशि आई है। इस संबंध में पुलिस साइबर टीम जांच कर रही है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story