×

Aligarh News: वेतन से हर माह हो रही कटौती फिर भी नहीं जमा हो रहा एनपीएस, सफाई कर्मचारियों ने की ये मांग

Aligarh News: पूर्व में एनपीएस जमाना होने के कारण दो सफाई कर्मचारी की मृत्यु हो जाने के बाद उनके परिवार को भी लाभ नहीं मिला। जबकि कर्मचारियों के वेतन से 10% काटा जाता है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 16 Dec 2024 9:44 PM IST
Deduction from salary every month still not deposited NPS, cleaning workers demanded this
X

वेतन से हर माह हो रही कटौती फिर भी नहीं जमा हो रहा एनपीएस, सफाई कर्मचारियों ने की ये मांग: Photo- Newstrack

Aligarh News: सफाई कर्मचारियों के वेतन से हर माह कटने के बाबजूद भी सन 2024 फरवरी माह से अब तक एनपीएस जमा नहीं किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों के भविष्य का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। पूर्व में एनपीएस जमाना होने के कारण दो सफाई कर्मचारी की मृत्यु हो जाने के बाद उनके परिवार को भी लाभ नहीं मिला। जबकि कर्मचारियों के वेतन से 10% काटा जाता है। किन्तु सफाईकर्मीयो को इस का लाभ नहीं दिया जाता हैं। इसकी जांच कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए जिससे सफाई कर्मचारियों को न्याय मिल सके संविदा कर्मचारियों का P.F प्रोविडेंट फंड नहीं काटा जा रहा है। जिससे कर्मचारियों का भविष्य में काफी नुकसान होगा। इसकी भी जांच कराई जाए। और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

बकाया वेतन नहीं मिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्त सफाई कर्मचारी (संविदा / स्थाई सफाई कर्मी) का सितंबर माह का वेतन नहीं दिया गया कहते हैं। ग्रांड नहीं आया। जबकि अक्टूबर माह में दो ग्रांड आई थी। जबकि इस के अलावा 6 दिसम्बर को 22 लाख रुपये शासन से आए हैं। फिर भी सफाई कर्मचारियों को परेशान करने की नियत से अभी तक बकाया वेतन नहीं दिया गया है। आपसे सादर निवेदन एवं प्रार्थना है। की सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से देखते हुए। सफाई कर्मचारीयो बक़ाया वेतन दिए जाने के प्रभावी आदेश करने की कृपा करें।

सफाई कर्मचारी भाइयों सहित उनके परिवार भी आपका सदेव आभारी रहेगा। बैंक लाक (बीएस ) के कोटे में नियुक्त सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं। जिनका आपसी मिली भगत से उनसे सफाई कार्य न करा कर अन्य कार्य कराया जा रहा है। जो के बहुत ही निंदनीय है।

इसके खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायत दी गई है। परंतु अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है। कृपया इसका भी स्थाई समाधान किया जाए। जो कर्मचारी एनपीएस के दायरे में आ रहे हैं। उनका पीएफ प्रोविडेंट फंड कटा नहीं जाता है। इसके बावजूद दीपावली पर मिलने वाला बोनस यह कहकर रोक दिया। कि आपके पीएफ में जमा करेंगे। लेकिन आज तक जमा नहीं किया। जबकि एनपीएस वालों का पीएफ जमा ही नहीं होता। यह एक सफाई कर्मचारियों का गंभीर मामला है। कृपया इसकी जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। और सफाई कर्मचारियों को उनका हक अधिकार मिल सके इसके लिए। प्रभावी आदेश किए जाएं। जिला अधिकारी का पूरा वाल्मीकि समाज आपका सदेव आभारी रहेगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story