×

Aligarh News: प्रयागराज से पैदल आये किशोरों का डीएम ने किया सम्मान, खेरेश्वर धाम का लिया जायजा

Aligarh News: लोधा खेरेश्वर धाम पर सोमवार को डीएम-एसएसपी ने मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर प्रबंधक को प्रशासनिक व्यवस्थाओं में अपेक्षित सहयोग करने के निर्देश दिये एवं मंदिर का जायजा करके पूजा अर्चना भी की।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 24 Feb 2025 9:02 PM IST
Aligarh News: प्रयागराज से पैदल आये किशोरों का डीएम ने किया सम्मान, खेरेश्वर धाम का लिया जायजा
X

Aligarh News: लोधा खेरेश्वर धाम पर सोमवार को डीएम-एसएसपी ने मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर प्रबंधक को प्रशासनिक व्यवस्थाओं में अपेक्षित सहयोग करने के निर्देश दिये एवं मंदिर का जायजा करके पूजा अर्चना भी की।

हटेंगे झूले, बीच से हटेंगे फड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों के आने पर पाया गया। कि भीड़ वाली जगह झूले लगे थे। एवं बीच सड़क पर एवं आसपास फड़ की दुकानें लगी थीं। ये सब देखकर नायब तहसीलदार सुरेंद्र गौतम व लेखपाल दीपिका वाष्र्णेय ने ठेकेदार से कहा कि भीड़ वाली जगह पर झूले नहीं लगाये जायेंगे। एवं मंदिर परिसर में बीच सड़क पर फड़ नहीं लगाये जायेंगे, डीएम-एसएसपी ने कहा।


श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। मंदिर परिसर कैमरे से लैस है। एवं वायरलैस भी लगाया गया है। वदी के अलावा सादा वर्दी में भी पुलिस तैनात रहेगी। इस मौके पर एडीएम अमित भट्ट, एसडीएम दिग्विजय सिंह, बीडीओ लोधा आदिल फैज, नायब तहसील दार सुरेंद्र गौतम,ले खपाल दीपिका वाष्र्णेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।


लोधा महेंद्र नगर निवासी 14 वर्षीय कृष्णा पहलवान व 17 वर्षीय गोलू पहलवान पुत्रगण धीरज यादव 29 जनवरी को पैदल ही प्रयागराज गये गंगा स्नान करके दो कलश जल लेकर पैदल ही सोमवार को खेरेश्वर धाम तक पहुंचे। और जल चढाया यहां डीएम ने दोनों श्रद्वालुओं का मान बढाया। यहां से दोनों श्रद्वालु वृंदावन धाम के लिए पैदल ही निकले

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story