TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh: प्रधान-हेड मास्टर के आपसी विवाद के चलते बच्चों को नहीं मिल पा रहा बच्चों को मिड डे मील

Aligarh: अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव घासीपुर का है। जहां एक सरकारी स्कूल संचालित है। स्कूल में लगभग 350 बच्चे पढ़ने आते हैं।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 31 July 2024 3:57 PM IST
aligarh news
X

अलीगढ़ में बच्चों को नहीं मिल पा रहा बच्चों को मिड डे मील (न्यूजट्रैक)

Aligarh News: सरकार बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील के अंतर्गत भोजन की व्यवस्था करती है। वहीं कई महीनों से आपसी विवाद के चलते स्कूल के बच्चों को मिड डे मिल नहीं मिल पा रहा है। जिसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को होने के बाद भी अभी तक इसका कोई भी निस्तारण नहीं हो सका है। आखिर कब तक बच्चे बिना मिड डे मील के स्कूल में पढ़ने को मजबूर होंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव घासीपुर का है। जहां एक सरकारी स्कूल संचालित है। स्कूल में लगभग 350 बच्चे पढ़ने आते हैं। गांव प्रधान का कहना है कि स्कूल के हेड मास्टर द्वारा मिड डे मील नहीं बनवाया जा रहा है। जिसकी वजह से स्कूल के बच्चों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुहिम का फायदा नहीं मिल पा रहा है। गांव प्रधान का कहना है कि जब हमारे द्वारा मिड डे मील स्कूल में बनाया जा रहा था। तब स्कूल के हेड मास्टर द्वारा उसमें कमी निकाल दी गई और हमें मिड डे मील बनवाने से मना कर दिया गया। लेकिन जब हमारे द्वारा हेड मास्टर से मिड डे मील बनवाने की बात कही। तो उन्होंने सीधे तौर पर हाथ खड़े कर दिए। इस पूरे मामले की जानकारी गांव प्रधान द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गई है।

वहीं दूसरी ओर जब हेड मास्टर से मिड डे मील के बारे में बात की गई। तो उनका साफ तौर पर कहना था कि गांव के प्रधान के द्वारा खराब गुणवत्ता युक्त मिड डे मील बनाकर बांटा जा रहा था। हमने जब उनसे गुणवत्ता युक्त मिड डे मील की बात कही। तो वह इस बात से पीछे हट गए, गांव प्रधान और हेड मास्टर से बात करने के बाद पता चला है। कि दोनों ही लोगों में आपस में किसी न किसी बात को लेकर विवाद रहता है। जिसकी वजह से स्कूल में मिड डे मील नहीं बन पा रहा है। इस पूरे मामले में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह से बात की गई।

तो उन्होंने बताया। कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्हें अवगत है। और गांव प्रधान एवं हेड मास्टर के बीच विवाद के चलते बच्चों को मिड डे मिल नहीं मिल पा रहा है। जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण किया जाएगा। संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को इस बारे में लिखित में शिकायत की जा चुकी है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story