×

Aligarh News:-मुंसिफ कोर्ट के मैन गेट पर फूंका गया जिला जज गाजियाबाद का पुतला, रोज उग्र हो रहा इगलास के अधिवक्ताओं में आक्रोश

Aligarh News: इगलास में अधिवक्ताओं में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज अधिवक्ताओं का आक्रोश उग्र होता दिखाई दे रहा है। बुधवार को दी सिविल एण्ड क्रिमिनल बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने एक राय होकर मुंसिफ कोर्ट मैन गेट के सामने जिला जज गाजियाबाद का पुतला दहन किया है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 13 Nov 2024 8:46 PM IST
Aligarh News (Pic- News Track)
X

 Aligarh News (Pic- News Track)

Aligarh News: इगलास के मुंसिफ कोर्ट के मेन गेट पर गुस्साए अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय गाजियाबाद का पुतला दहन करते हुए उनके निलंबन की आवाज उठाई। साथ ही गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के ऊपर के ऊपर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अधिवक्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों को वर्खास्त कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षा एक्ट लागू करने की मांग भी की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इगलास में अधिवक्ताओं में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज अधिवक्ताओं का आक्रोश उग्र होता दिखाई दे रहा है। बुधवार को दी सिविल एण्ड क्रिमिनल बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने एक राय होकर मुंसिफ कोर्ट मैन गेट के सामने जिला जज गाजियाबाद का पुतला दहन किया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा है कि अधिवक्ता समाज का वह दर्पण है जो समाज को मार्ग दर्शन देकर समाज को न्याय दिलाता है। उसी अधिवक्ता को जिला जज गाजियाबाद द्वारा कोर्ट रूम में अभद्रता कर पुलिस से लाठी चार्ज कराता है जो गैर कानूनी है। जिला जज के इस कुकृत्य को अधिवक्ता कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे।! यदि समय रहते मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा।

इस मौके पर सत्य प्रकाश शर्मा, चौधरी अजयवीर सिंह, डॉ नवीन कुमार शर्मा, गुलबीर सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा, उमेश कुमार चौधरी, मोहित कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, संजीव शर्मा , संजय उपाध्याय , सुधीर कौशिक, राकेश चौधरी, श्यामवीर सिंह, विजय गोयल, दीनदयाल शर्मा, कैलाश जोशी, राकेश निम, राकेश भारती, राजपाल सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story