×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh: किसी का पूरा परिवार खत्म तो किसी के सिर से उठ गया बाप का साया, कभी न भूलने वाला दुख दे गया अखनूर हादसा

Aligarh News: इस हादसे ने अलीगढ़ के नाया गांव के 11 लोगों की मौत हो गई।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 31 May 2024 12:12 PM IST
Akhnoor accident
X

Akhnoor accident  (photo: social media ) 

Aligarh News: जम्मू के अखनूर में बस खाई में गिरने से अलीगढ़ के 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में कई लोग अलीगढ़ के नाया गांव के भी हैं। वहीं हादसे को लेकर अलीगढ़ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को जैसे ही बस हादसे की सूचना मिली, वैसे ही गांव की गलियों में सन्नाटा पसर गया। गांव के बाहर पेड़ों के नीचे बैठकर लोग अपनों के हाल-चाल जानने में जुट गए।

जम्मू में अखनूर हादसे ने इगलास तहसील के गांव नाया के कई परिवार पर कहर बरपाया है। हादसे में किसी की मांग का सिंदूर उजड़ गया तो किसी के सर से पिता का साया उठ गया। वहीं एक परिवार में पिता, पुत्र, बाबा यानी तीन पीढ़ियों की मौत हो गई। गांव के लोगों के अनुसार 28 मई की शाम 5ः00 बजे गांव से वैष्णों देवी के दर्शन के लिए कई लोग यात्रा करने निकले थे।


बस हादसे में नाया गांव के किसान लक्ष्मण प्रसाद का पूरा परिवार ही खत्म हो गया। परिवार में पत्नी बेटा-बेटी की मौत हो गई। गुरुवार को जैसे ही हादसे की जानकारी हुई तो रिश्तेदारों को सूचना दी गई। गांव के लोगों ने बताया कि हंसता खेलता परिवार एक दिन इस तरह चला जाएगा यह कभी सोचा नहीं था। यात्रा पर जाने से पहले परिवार के सभी सदस्य काफी खुश थे। परिवार में लक्ष्मण प्रसाद पत्नी अनामिका, बेटा रुद्र, बेटी नैना यात्रा के लिए रवाना हुए थे। वहीं गुरुवार शाम को इन सभी की मौत हो जाने की सूचना ने गांव के लोगों को हैरान कर दिया।


जिन घरों के सदस्यों की हादसे में मौत हुई है। उनके घरों पर ताले लटके हुए हैं। इनमें से ऐसे भी परिवार हैं जिनके घर में अब कोई चिराग ही नहीं बचा है। वहीं जिन परिवारों के सदस्य बचे हैं वो अपनों के शव लेने के लिए रवाना हो गए।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story