×

Aligarh News: प्रिंसिपल का निलंबन वापस लेने को लेकर परीक्षाओं का किया बहिष्कार

Aligarh News: सियोड़िया गांव के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा मध्यान्ह भोजन के नाम पर छात्रों को कोयले का गीजर और मटर की टोकरी खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 24 March 2025 3:57 PM IST
Aligarh News
X

Exams boycotted to demand withdrawal of Principal suspension (Photo: Social Media)

Aligarh News: सियोड़िया गांव के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा मध्यान्ह भोजन के नाम पर छात्रों को कोयले का गीजर और मटर की टोकरी खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में शामिल विद्यालय के प्रबंधक को नोटिस जारी कर निलंबित कर दिया गया था। उस समय के एक छात्र ने शिकायत वापस लेने की मांग की तो अधिकारियों ने उसे बहाल करने की मांग करते हुए उसे अंग्रेजों से निकाल दिया था।

स्कूल के प्रिंसिपल को नोटिस जारी करते हुए निलंबित किया

मिली जानकारी के अनुसार तहसील अतरौली क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसा गांव का है। यहां स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा मिड डे मील में छात्रों को फल की जगह कच्ची मटर और गाजर परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर निलंबित कर दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गए। और उन्होंने प्रधानाध्यापक का निलंबन वापस लेने के लिए परीक्षाओं का बहिष्कार कर दिया।

अध्यापक उनके प्रिंसिपल के पीछे हाथ धोकर पड़े

स्कूल में परीक्षा का बहिष्कार करने वाले छात्रों का आरोप है कि उनके स्कूल का रसोइया किसी रिश्तेदार की मौत के कारण अपने घर गया हुआ था। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रों के लिए सब्जी बनाने के लिए कच्चे मटर और गाजर लाकर दिए। यही कारण है कि महिला रसोइया की अनुपस्थिति में स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने भूख लगने पर प्रिंसिपल से मटर और गाजर खाने के लिए मांगे। इस पर प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को कच्चे गाजर और मटर खाने के लिए दे दिए। छात्रों का आरोप है कि इस दौरान उनके ही स्कूल के कुछ शिक्षक और शिक्षिकाएं उनके स्कूल के प्रिंसिपल के पीछे पड़ गई।

यही कारण है कि प्रिंसिपल को छात्रों को गाजर और मटर बांटते देख स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल में शादी के तौर पर गाजर और मटर परोसे जाने का वीडियो बना लिया। और इसके बाद उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही छात्राओं ने स्कूल की शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए। शिक्षिका ने छात्रों से अनाज और बोरे के साथ प्लास्टिक की बाल्टी तक बिकवाई। परीक्षा का बहिष्कार करने वाले छात्रों ने कहा कि जब तक उनके स्कूल की प्रिंसिपल का निलंबन वापस नहीं लिया जाता, तब तक स्कूल के सभी छात्र परीक्षा का बहिष्कार करेंगे।

प्रिंसिपल का निलंबन वापस लिया

मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा का बहिष्कार करने वाले कक्षा 8 के छात्र युवराज ने बताया कि उसके स्कूल के प्रिंसिपल को झूठी शिकायत दर्ज कराकर साजिश के तहत फंसाकर निलंबित कर दिया गया है। ऐसे में उसकी मांग है कि निलंबित प्रिंसिपल का निलंबन वापस लिया जाए। जब ​​तक प्रिंसिपल का निलंबन वापस नहीं लिया जाता, वह परीक्षा का बहिष्कार करेगा और परीक्षा नहीं देगा।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story