TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh News: निकली विशाल हिंदू जागृति यात्रा, अखिल भारतीय करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन

Aligarh News: ममता सिंह बताया कि अखिल भारतीय करणी सेना की समस्त टीम के पदाधिकारी पिछले कई दिनों से घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर सभी सनातनी हिन्दुओं को हिंदू जागृति यात्रा में आने के लिए आमंत्रित कर रही थी।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 18 Nov 2024 8:23 AM IST
Aligarh News: निकली विशाल हिंदू जागृति यात्रा, अखिल भारतीय करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन
X

निकली विशाल हिंदू जागृति यात्रा   (फोटो: सोशल मीडिया )

Aligarh News: अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हिन्दू जागृति यात्रा में सभी सनातनी हिंदू भाई बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हजारों की संख्या में यात्रा में उपस्थित होकर यात्रा को बहुत स्वरूप प्रदान किया। अखिल भारतीय करणी के सभी पदाधिकारी एवं यात्रा में शामिल समस्त सनातनी हिंदू भाई बहन हाथों में भगवा झंडे लेकर यात्रा में चल रहे थे।

करणी सेना की यात्रा में भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र घोषित करने, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा प्रदान करने, राष्ट्रीय हिंदू आयोग का गठन करने और प्रत्येक सरकारी व निजी विद्यालय की प्रार्थना सभा में हनुमान चालीसा/ गायत्री मंत्र का पाठ अनिवार्य करने की मांग।

यात्रा कोहिनूर मंच नुमाइश मैदान से प्रारंभ होकर आईटीआई रोड, सिटी स्कूल तिराहा, कठपुला, माल गोदाम, मीरी लाल की प्याऊ, पत्थर बाजार, बारहद्वारी चौराहा सराय लवरिया, रघुवीर पुरी, होली चौक, मसूदाबाद होती हुई कोहिनूर में प्रदर्शनी मैदान पर ही समाप्त हुई।

प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह बताया कि अखिल भारतीय करणी सेना की समस्त टीम के पदाधिकारी पिछले कई दिनों से घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर सभी सनातनी हिन्दुओं को हिंदू जागृति यात्रा में आने के लिए आमंत्रित कर रही थी।

कई दिनों से की जा रही थी यात्रा की तैयारी

महानगर अध्यक्ष युवा शक्ति सचिन राघव ने बताया कि पिछले कई दिनों से अखिल भारतीय करणी सेना की पूरी टीम द्वारा बहुत जोर शोर से यात्रा की तैयारी की जा रही थी तथा सोशल मीडिया व हैंडबिल के माध्यम से अधिक से अधिक सनातनी हिन्दुओं तक हिंदू जागृति यात्रा की सूचना पहुंचाई गई, जिससे सभी सनातनी हिंदू भाई बहन अधिक से अधिक संख्या में हिंदू जागृति यात्रा में उपस्थित रह सकें और हिंदुओं की संगठित होने का एक संदेश संपूर्ण समाज में जा सके।

जिला प्रभारी आशीष चौहान ने बताया कि यात्रा के लिए! एक संयोजक मंडल बनाया गया था! जिसमें राजेंद्र मोहन शर्मा, विकास दीक्षित पिंटू, जगमोहन मालवीय, बीपी सिंह, भास्कर अग्रवाल, दलबीर सिंह, सुंदर राघव, ज्ञानेश गुप्ता थे।

संयोजक मंडल के सभी पदाधिकारी ने रात दिन मेहनत कर यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान किया। अंत में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन का जिनके विशेष सहयोग से यात्रा को सकुशल सफलतापूर्वक निकाला जा सका।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story